उज्जैन: उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला इंदौर के महिला थाने में एक युवती ने दर्ज करवाया है. युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया गया है. आरोपी करण मोरवाल उज्जैन के युवक कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत करण मोरवाल पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवा कांग्रेस की पदाधिकारी है युवती
बताया गया है कि जिस युवती ने विधायक मुरली मोरवाल के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, वो युवा कांग्रेस की पदाधिकारी है. युवती बीते साल दिसंबर में करण मोरवाल के संपर्क में आई थी. इससे पहले युवती ने गुरुवार को डीआईजी से मामले की शिकायत की थी और फिर शुक्रवार को पुलिस ने युवती की शिकायत पर विधायक के बेटे के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला कर लिया है.


कांग्रेस विधायक ने आरोपों को बताया झूठा
इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल व उनके बेट करण मोरवाल की तरफ से भी इंदौर पुलिस महानिरीक्षक को एक लिखित में आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं, क्योंकि युवती खुद करण मोरवाल पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और पूर्व में युवती ने उसे झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी. इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है. 


पहले भी चर्चा में आ चुके हैं करण मोरवाल
कुछ महीने पहले करण मोरवाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला पटवारी को धमकाते सुनाई दे रहे थे. वायरल हुए ऑडियो में MLA पुत्र और महिला पटवारी के बीच बातचीत हो रही थी. बताया गया था कि शहर की सरकारी जमीन पर एक ग्रामीण कब्जा कर मकान बना रहा था, जिसे MLA पुत्र बनने देने के लिए कह रहा था, जबकि महिला पटवारी कार्रवाई करने की बात कह रही थी.


ये भी पढ़ें: दमोह उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, किसानों को लुभाने के लिए बनाया ये प्लान


ये भी पढ़ें: लापरवाही की हदः दर्द से तड़पती रही प्रसूता, नहीं मिला स्ट्रेचर, फर्श पर ही दिया बच्ची को जन्म


WATCH LIVE TV