मध्य प्रदेश के सबसे भ्रष्ट IAS अधिकारी दंपति की 100 से ज्यादा संपत्तियां होगीं कुर्क
बताया जाता है कि जोशी दंपति ने संपत्तियां अवैध कमाई से माता-पिता, एनआरआई बहनों और नौकरों के परिजनों के नाम पर खरीदी थी. बेनामी संपत्ति मामले में यह सेंट्रल इंडिया की यह सबसे बड़ी कार्रवाई भी मानी जा रही है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के बर्खास्त आईएएस अरविंद जोशी और टीनू जोशी की 100 से ज्यादा संपत्तियां कुर्क की जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक बेनामी प्राधिकरण ने संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. संपत्ति न कुर्क हो इस संबंध में अरविंद जोशी और टीनू जोशी की तरफ से लगाई गई याचिकाओं को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
विश्वास सारंग ने उठाई बॉलीवुड में डोप टेस्ट की मांग, बोले-खिलाड़ियों के जैसे कलाकार भी हो बैन
बेनामी प्राधिकरण से आदेश मिलने के बाद लगभग 50 करोड़ की 200 एकड भूमि, आवासीय भूखंड, फ्लैट आदि को अब आयकर विभाग नीलाम करने की कार्रवाई करेगा. इसमे फेथ क्रिकेट अकादमी की भी कई जमीन शामिल हैं. ये संपत्ति जोशी परिवार से अनुबंध के आधार पर फेथ क्रिकेट अकादमी ने ली थी.
बताया जाता है कि जोशी दंपति ने संपत्तियां अवैध कमाई से माता-पिता, एनआरआई बहनों और नौकरों के परिजनों के नाम पर खरीदी थी. बेनामी संपत्ति मामले में यह सेंट्रल इंडिया की यह सबसे बड़ी कार्रवाई भी मानी जा रही है.
धार: सेल्फी बनी जानलेवा, हजार फीट गहरी खाई में गिरे 2 युवक, हुई मौत
आपको बता दें कि फरवरी 2010 में आयकर विभाग ने जोशी परिवार के सरकारी आवास पर छापेमारी कर 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे. साथ ही आयकर विभाग को कई अवैध संपत्तियों के दस्तावेज भी हाथ लगे थे. इसके बाद से आईएएस अरविंद जोशी और टीनू जोशी को बर्खास्त कर दिया था. तभी से मामले में जांच हो रही थी.
Watch Live TV-