विश्वास सारंग ने उठाई बॉलीवुड में डोप टेस्ट की मांग, बोले-खिलाड़ियों के जैसे कलाकार भी हो बैन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh739237

विश्वास सारंग ने उठाई बॉलीवुड में डोप टेस्ट की मांग, बोले-खिलाड़ियों के जैसे कलाकार भी हो बैन

विश्वास सांरग ने कहा कि 'युवा अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों से प्रभावित होकर उनके जैसी जीवन शैली को अपनाने लगते हैं. ऐसे में अगर फिल्मी कलाकारों में ड्रग का प्रचलन बढ़ेगा तो देश के युवाओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा और आने वाली पीढ़िया बर्बाद हो जाएंगी. 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल: सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में सीबीआई जांच चल रही है. मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ में जुटी है और हर दिन नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन का भी मामला सामने आया है, जिसके बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के प्रचलन पर भी चर्चा होने लगी है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बॉलीवुड के सभी कलाकारों की डोप टेस्ट किए जाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है.

धार: सेल्फी बनी जानलेवा, हजार फीट गहरी खाई में गिरे 2 युवक, हुई मौत

उन्होंने कहा कि अभिनेता और अभिनेत्री समाज के रोल मॉडल होते हैं. समाज उनकी जीवन शैली को अपनाता है. जिसकी वजह से समाज पर उनका असर पड़ता है. सारंग ने कहा कि जिस तर से खिलाड़ियों का हर टूर्नामेंट से पहले डोप टेस्ट होता है. उसी तरह बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री का भी डोप टेस्ट होना चाहिए और ड्रग लेने वाले कलाकारों पर अजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए. 

विश्वास सांरग ने कहा कि 'युवा अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों से प्रभावित होकर उनके जैसी जीवन शैली को अपनाने लगते हैं. ऐसे में अगर फिल्मी कलाकारों में ड्रग का प्रचलन बढ़ेगा तो देश के युवाओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा और आने वाली पीढ़िया बर्बाद हो जाएंगी. 

अनलॉक 4.0: मध्य प्रदेश में अब संडे को लॉकडाउन नहीं, होटल-रेस्टोरेंट-बार-क्लब खोलने की परमीशन

क्या है होता है डोप टेस्ट?
ताकत बढ़ाने वाला ऐसा कोई भी पदार्थ जिसे खाने से किसी भी खिलाड़ी का स्टैमिना अचानक से बढ़ जाए. ऐसे पदार्थों के सेवन से खिलाड़ियों का मैदान पर प्रदर्शन बढ़ जाता है. जिससे विपक्षी टीम को नुकसान होता है. खिलाड़ी ऐसा न करें इसके लिए उनका डोप टेस्ट होता है. इससे नशा या ताकत बढ़ाने वाले दवाओं के सेवन करने वाले खिलाड़िकों का पता चल जाता है. इसकी जांच नाडा (नैशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) की तरफ से किया जाता है.

खनिज अधिकारी के इंदौर और भोपाल आवास पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

कंगना रनौत भी उठा चुकी हैं सवाल
दरअसल, बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर कंगना रनौत कई बार सवाल उठा चुकी है. उन्होंने बीते दिनों एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भी कहा था कि बॉलीवुड के कलाकारों में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ गया है. जिसकी वजह से युवा कलाकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे भी एक बार इन सबके चंगुल में फंस गई थी. लेकिन उन्होंने किसी तरह अपने आपको बचा लिया. कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने वालों का एक गिरोह एक्टिव है, जो नए लोगों को अपने चंगुल में फंसाता है. इसलिए ड्रग्स को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बैन करना चाहिए. 

Watch Live TV-

Trending news