मुरैना: मुरैना जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुरैना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी चेन्नई से की है. फिलहाल अभी वह चेन्नई पुलिस की अभिरक्षा में है. उसे लेने के लिए मुरैना पुलिस का एक और दल जल्द ही चेन्नई के लिए रवाना होने वाला है. मुकेश पर 10,000 रुपए का इनाम रखा गया था. वहीं, मंदसौर जिला प्रशासन ने नोटिस का जवाब नहीं देने पर रविवार को उसका घर जमीदोंज कर दिया था.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- मुरैना शराब कांड: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जमींदोज किया गया मुख्य आरोपी का घर


क्या है मामला
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले सोमवार की रात जहरीली शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं, जहरीली शराब पीने की वजह से कई बीमार हो गए थे. जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. वहीं 26 से ज्यादा लोग अभी भी बीमार है. 


इस घटना के बाद प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर हो गई थी. कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते शराब माफिया एक्टिव हो गए हैं. 


रविवार को किया था घर जमींदोज
जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार रात चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो वहीं चार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुकेश 11 जनवरी के बाद से ही फरार चल रहा था. वहीं छेरा गांव स्थित उसके घर को भी रविवार को गिरा दिया गया है. यह कार्रवाई मामले में प्रशासन के नोटिस का जवाब नहीं देने के चलते हुई है.  


 


यह भी पढ़ेंः-  मंत्री ओपीएस भदौरिया के गांव में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, शराब बनाने के सामान के साथ एक गिरफ्तार


WATCH LIVE TV