MP Board Class 10th Exam: सामान्य हिंदी विषय में ऐसे मिलेंगे अच्छे मार्क्स, यहां देखें मार्किंग स्कीम और सैंपल पेपर
एग्जाम पैटर्न के हिसाब से देखें तो छात्र अगर गद्य खंड, व्याकरण, पत्र लेखन और निबंध लेखन सेक्शन पर फोकस करें तो 60 अंक इन्हीं सेक्शन से पूछे जाएंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल परीक्षा के लिए सामान्य हिंदी विषय के साथ-साथ अन्य विषयों का भी ब्लूप्रिंट जारी कर दिया गया है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हीं को ध्यान में रखकर हम तैयारी (Preparation Tips) करने का टिप्स बता रहे हैं. तो आइए सबसे पहले जानते हैं सामान्य हिंदी विषय के एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में-
MP Police Constable Admit Card 2021 Updates: इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड @peb.mp.gov.in
सामान्य हिंदी एग्जाम पैटर्न
1- सामान्य हिंदी विषय के लिए 100 अंक निर्धारित हैं. इनमें 25 के सवाल पद्ययांश की व्याख्या सौन्दर्य बोध एवं विषयवस्तु पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 8 अंक वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे. जबकि अंकवार प्रश्नों से 17 अंक पूछे जाएंगे. वहीं, 25 अंक गद्य खंड से पूछे जाएंगे. इसके अलावा 5 अंक विधा, 20 अंक व्याकरण, 10 अंक अपठित बोध, 5 अंक पत्र लेखन और 10 अंक निबंध लेखन से पूछे जाएंगे.
एग्जाम पैटर्न के हिसाब से देखें तो छात्र अगर गद्य खंड, व्याकरण, पत्र लेखन और निबंध लेखन सेक्शन पर फोकस करें तो 60 अंक इन्हीं सेक्शन से पूछे जाएंगे.
ऐसे करें तैयारी
1- मुहावरे, लोकोक्तियों, वोध विराम और तत्सम, संधि और समास को अभी से पढ़ना शुरू कर दें. अच्छा होगा कि इन टॉपिक को रटने की बजाय वे समझकर पढ़ें.
2- पत्र लेखन की तैयारी अभी से शुरू कर दें. एग्जाम में छुट्टी के लिए अवकाश, कमीशनर को बिजली, पानी और अन्य मुद्दों से जुड़े शिकायत पत्र लिखने के लिए एग्जाम में पूछा जाता है. अगर छात्र पत्र लेखन की प्रैक्टिस कर लेंगे, तो उन्हें इसका पूरा नंबर मिल सकता है.
3- छात्र निबंध लेखन पर जरूर फोकस करें. इसके लिए हर दिन एक टॉपिक पर निबंध जरूर लिखें. इससे लेखन क्षमता बढ़ जाएगी और एग्जाम में जल्दी से वे किसी भी विषय पर निबंध लिख सकेंगे.
4- छात्र पूरे सिलेबस का थोड़ा-थोड़ा रिवीजन करते रहें. ऐसा करने से वे किसी भी टॉपिक को नहीं भूलेंगे. और एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
5- किसी भी टॉपिक पर कन्फ्यूजन दूर करने के लिए शिक्षक से पूछे या फिर दोस्तों से उस विषय पर चर्चा करें. ऐसा करने से उस टॉपिक से जुड़ा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा.
6- हर दिन पढ़ाई की आदत डाले. ऐसा करने से पढ़ने की आदत बन जाएगी. इससे छात्रों की पढ़ाई भी समय रहते पूरी हो जाएगी. साथ ही उन्हें परीक्षा के समय ज्यादा पढ़ाई भी नहीं करनी पड़ेगी.
7- जिस टॉपिक पर पकड़ कमजोर हो, उसपर ज्यादा फोकस करें. क्यों कि इससे उस टॉपिक की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल पाएगा.
आजादी का अमृत महोत्सव: मध्य प्रदेश में 75 सप्ताह तक होंगे कार्यक्रम; CM शिवराज आज करेंगे शुभारंभ
License: लर्निंग लाइसेंस के लिए नहीं जाना होगा RTO, आधार कार्ड के जरिए बन जाएगा घर बैठे
WATCH LIVE TV