इमरती देवी ने कमलनाथ से ये क्या सवाल पूछ डाला?, जवाब में कांग्रेस ने चोर ही बता डाला
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं.
ग्वालियर: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि वे बताएं कि जो विधायक मंत्री नहीं बना पाए, उन्हें वे हर महीने 5-5 लाख रुपये क्यों देते थे.
इमरती देवी ने कहा कि जो मंत्री नहीं बन पाए थे उन सारे विधायकों को कमलनाथ जी हर महीना 5 लाख देते थे. कमलनाथ को लगता था कि इन्हें बांध कर रखो ताकि सरकार ना चली जाए,मेरी जनता मुझे बिकाऊ नहीं मानती जनता को मेरे ऊपर पूरा विश्वास है. कांग्रेस प्रत्याशी के रोने पर इमरती देवी ने कहा कि उन्हें तो रोना ही है, पूरी की पूरी जनता इमरती देवी के साथ है,रोने के अलावा अब वो क्या करेंगे?
वहीं इमरती देवी के हमले पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह जा कहना है कि इमरती देवी कांग्रेस पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है,वह खुद ही बिक गई हैं. अगर कोई सबूत हो तो पेश करें,उन्होंने कहा कि चोर मचाये शोर.
ये भी पढ़ें: जब मां से मिला इमरती देवी का प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी, गले लगकर खूब रोया, मां ने कहा- सब अच्छा होगा
आपको बता दें कि कांग्रेस ने डबरा से इमरती देवी के खिलाफ सुरेश राजे को मैदान में उतारा हैं.बुधवार को सुरेश राजे फॉर्म भरने से पहले मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस बीच मां ने उनका रोली-तिलक लगाया. फूल भी चढ़ाए. 100 रुपये का टीका भी किया. बेटे को दही भी खिलाया. इतना सब देख बेटे सुरेश राजे खुद को रोने से रोक नहीं पाए. उनकी आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी. मां बेटे की आंखों से गिरने वाले आंसुओं को पोछती जा रही थी. मां कहते जा रही थी-मत रो बेटा, सब अच्छा होगा. इस बीच सुरेश राजे मां की कंधे पर अपना सिर रख देते हैं और खूब रोते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
WATCH LIVE TV: