ददन विश्वकर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव का आगाज हो चुका है. 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होनी और नतीजे 10 को आएंगे. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और बसपा प्रचार-प्रसार कर रही हैं. नेताओं की जुबानी जंग जारी है. लेकिन इस बीच स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने आई है. जिस सिंधिया के चलते प्रदेश में शिवराज सरकार बनी थी, उन्हीं महाराज को बीजेपी ने अपने टॉप-5 में शामिल नहीं किया है. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को टॉप-10 में दसवें नंबर पर जगह मिली है. इस लिस्ट में पीएम मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह का नाम भी नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है टॉप- 5 स्टार प्रचारक
बीजेपी की ओर से जारी की गई उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में कुल 30 बीजेपी के कद्दावर नेताओं के नाम हैं. इसमें पहला नाम बीजेपी प्रदेश विष्णु दत्त शर्मा का नाम है. जबकि दूसरे नंबर पर शिवराज सिंह चौहान हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर दुष्यंत कुमार गौतम का नाम है. विनय सहस्त्रबुद्धे का नाम चौथे नंबर हैं, जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम है. 


वोट का सवाल है! BJP प्रत्याशी ने खोला दुर्गा पूजा के लिए खजाना, कांग्रेस ने खोजा EC जाने का बहाना


कैलाश विजयवर्गीय से लेकर धर्मेंद्र प्रधान का भी नाम
खास बात यह है इस लिस्ट में उमा भारती का नाम है जबकि भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं है. वहीं हिंदुत्व के झंडाबरदार जयभान सिंह पवैया का नाम 29वें नंबर है. वहीं केंद्रिय मंत्रियों में प्रह्रलाद सिंह पटेल, धर्मेंद्र प्रधान, फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत भी इस लिस्ट में है. 



पीएम मोदी या शाह का नाम नहीं
बीजेपी की लिस्ट में एक और चौंकाने वाली बात है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम नहीं है. यानी यह तय माना जा रहा है कि नाक का सवाल बना यह उपचुनाव बीजेपी बिना पीएम के फेस से ही लड़ना चाह रही है. 


'मैं भी शिवराज' कैंपेन पर कांग्रेस ने CM पर साधा निशाना, कहा- यूं कहें "आप ही हैं यमराज"


कांग्रेस के स्टार प्रचार अभी तय नहीं
कांग्रेस ने पिछले कुछ दिन पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के नाम हैं. हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने सचिन पायलट और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मध्य प्रदेश में प्रचार के लिए बुलाना चा रही है, लेकिन अभी तक पार्टी हाईकमान की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है.