मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है. कांग्रेस ने भाजपा के करैरा से प्रत्याशी जसवंत जाटव पर मतदाताओं को दुर्गा महोत्सव के लिए 10 हजार रुपये की राशि की घोषणा ओर धमकी देने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है. कांग्रेस ने भाजपा के करैरा से प्रत्याशी जसवंत जाटव पर मतदाताओं को दुर्गा महोत्सव के लिए 10 हजार रुपये की राशि की घोषणा ओर धमकी देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के एक जरिए एक वीडियो साझा कर बीजेपी प्रत्याशी पर वोट के लिए नोट से लोगों को लुभाने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा ‘’भाजपा के करैरा प्रत्याशी जसवंत जाटव मतदाताओं को दुर्गा महोत्सव के लिये 10 हज़ार की राशि देने की घोषणा कर रहे है व उन्हें धमका भी रहे है. साथ में कोलारस के विधायक भी नज़र आ रहे है. कांग्रेस चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेगी.
भाजपा के करैरा प्रत्याशी जसवंत जाटव मतदाताओं को दुर्गा महोत्सव के लिये 10 हज़ार की राशि देने की घोषणा कर रहे है व उन्हें धमका भी रहे है।
साथ में कोलारस के विधायक भी नज़र आ रहे है।कांग्रेस चुनाव आयोग को इसकी शिकायत करेगी। pic.twitter.com/7Rro0VuUqW
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 13, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे थे. उनके इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा था. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: नोट के बदले वोट! शिवराज के मंत्री बिसाहूलाल की फोटो वायरल, फिर EC पहुंची कांग्रेस
कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा ‘’आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं @ECISVEEP का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे’’
WATCH LIVE TV: