MP College Admission 2021-22: मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, यहां देखें पूरी डिटेल्स
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस बार यानि कि 2021-22 सत्र में बिना एंट्रेंस एग्जाम के किसी भी छात्र को प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सत्र 2021-22 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया मई से शुरू की जाएगी. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से दी गई है. विभाग की तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 2020-21 में एडमिशन की प्रक्रिया देर से शुरू हुई थी. जिसकी वजह से कई कॉलेजों में एडमिशन दिसंबर तक चला था. इस बार भी ऐसा न हो, इसलिए प्रवेश प्रक्रिया समय पर शुरू की जाएगी.
प्रोफेशनल कोर्सों में बिना टेस्ट के नहीं होगा एडमिशन
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस बार यानि कि 2021-22 सत्र में बिना एंट्रेंस एग्जाम के किसी भी छात्र को प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
वहीं, इस बार ग्रेजुएशन सहित सभी प्रोफेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे. इस संबंध में 20 अप्रैल को सभी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ एक मीटिंग भी बुलाई गई है.
8 सरकारी विश्वविद्यालयों और 500 कॉलेजों में दिया जाएगा प्रवेश
मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में कुल 8 सरकारी विश्वविद्यालय हैं. जबकि 500 के करीब शासकीय कॉलेज हैं, जिनमें कुल 1 लाख 67 हजार 360 सीटें हैं. इन सभी सीटों पर छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. हालांकि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया था.
सुबह खाली पेट तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानिए
India Post GDS Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ सर्कल में 1137 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
WATCH LIVE TV