बाबा बागेश्वर की यात्रा पर कांग्रेस MLA का विवादित बयान, BJP पर साधा निशाना
MP News: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू पदयात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यात्रा के बीच कांग्रेस के विधायक ने बड़ा बयान दिया है.
Dhirendra Shastri Padyatra: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 9 दिन की हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 21 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी. आज इस यात्रा का तीसरा दिन है यात्रा में काफी हिंदू श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. इस यात्रा में सभी पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. लेकिन दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को मोदी का प्रोडक्ट बताया है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वे उनके इशारे पर चलते है. इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. क्योंकि पंडिद धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए थे.
फूल सिंह बरैया ने दिया ये विवादित बयान
दरअसल, पत्रकारों ने भोपाल में भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया से बागेश्वर बाबा की धार्मिक यात्रा पर सवाल किया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया. बरैया ने कहा है 'भाजपा और आरएसएस मजबूत होना चाहते हैं और इसके लिए वे खुद को होने वाले लाभ के लिए धार्मिक आयोजन करते हैं, धार्मिक यात्रा करके लोगों को धर्मांध बनाने का काम किया जा रहा है और धर्मांध व्यक्ति पर हमेशा के लिए राज किया जा सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मोदी के प्रोडक्ट हैं.'
ये भी पढ़ेंः Budhni Election Result 2024: बुधनी सीट BJP निकली आगे, कांग्रेस प्रत्याशी हुए पीछे
पार्टी की PCC बैठक में शामिल हुए थे
बता दें कि फूल सिंह बरैया शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) की कार्यसमिति बैठक में शामिल हुए थे. उसके बाद ही उनका यह बयान सामने आया है. बरैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में ताकत घट रही है और मोदी कमजोर भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में हिन्दू है ही नहीं, तो हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा? उनके इस बयान पर काफी बवाल भी मच गया है और पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी कर रही है.
कौन है फूल सिंह बरैया
फूल सिंह बरैया फूल सिंह बरैया है और दतिया की भांडेर विधानसभा सीट से 2023 में चुनाव जीते थे. वे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भिंड-दतिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फूल सिंह बरैया अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!