Chhattisgarh by-Election Result 2024 Highlights: रायपुर दक्षिण से भाजपा की बंपर जीत, सुनील सोनी 46167 वोटों से जीते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2526111

Chhattisgarh by-Election Result 2024 Highlights: रायपुर दक्षिण से भाजपा की बंपर जीत, सुनील सोनी 46167 वोटों से जीते

CG Assembly by-Election Results 2024 Live Updates: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

Chhattisgarh by-Election Result 2024 Highlights: रायपुर दक्षिण से भाजपा की बंपर जीत, सुनील सोनी 46167 वोटों से जीते
LIVE Blog

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2024 Parinam Live Updates: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी 23 नवंबर को आ गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने बंपर जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हराया है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. बता दें कि 13 नवंबर को हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के चुनाव में 50.50 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था. बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया था. सबसे तेज और पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग.

23 November 2024
14:25 PM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी की जीत
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76

अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कांग्रस: 43053

14:18 PM

Chhattisgarh by Election Result 2024: रायपुर 18वें चरण के बाद
बीजेपी- 84371
कांग्रेस- 40433
कुल बढ़त- 43938 (बीजेपी)
​अंतिम चरण की काउंटिंग बाकी

13:45 PM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: सोलह चरण के बाद 
बीजेपी:74782
कांग्रेस: 36005
​कुल बढ़त:38777(बीजेपी)

 

 

 

13:40 PM

Raipur South By-Election Result 2024: 15 वे राउंड की गिनती के बाद
बीजेपी- 69111
कांग्रेस- 34063
​कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)

13:12 PM

Chhattisgarh by-Election Result: रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट
14वें राउंड तक कुल मत
बीजेपी- 63251
कांग्रेस - 31920
​कुल बढ़त- 31331 (बीजेपी)

 

 

13:10 PM

Raipur South Upchunav Result 2024 live: 13 वें राउंड के बाद
बीजेपी: 57817
कांग्रेस: 29597
​कुल बढ़त: 28220 (बीजेपी)

 

13:02 PM

Raipur South Upchunav Result 2024: भाजपा ऑफिस में जश्न
​भाजपा ऑफिस में पटाखे फोड़े जा रहे, जय-जय श्री राम के भाजपा कार्यकर्ता लगा रहे नारे. भाजपा चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, सह प्रभारी शिवरतन शर्मा सहित अन्य नेता पहुंचे एकात्म परिसर. भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी.

12:42 PM

CG Assembly by-Election Results 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट
12वें राउंड के बाद
बीजेपी- 53382
कांग्रेस- 26852
कुल बढ़त- 26,530(बीजेपी)

 

 

12:35 PM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: 11वें राउंड की मतगणना पूरी 
बीजेपी- 48042
कांग्रेस-  24643
​कुल बढ़त- 23399 (बीजेपी)

12:15 PM

 Chhattisgarh by-Election Result: दसवें राउंड में भाजपा आगे
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव में दसवें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. सुनील सोनी 20,629 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 42,667 और कांग्रेस को 22,038 वोट मिले हैं.

11:20 AM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: रायपुर विधानसभा उप-चुनाव
8 वें राउंड के बाद
बीजेपी: 31619
कांग्रेस: 17243
​कुल बढ़त: 14376 (बीजेपी)

11:02 AM

CG Assembly by-Election Results 2024: रायपुर (दक्षिण) उपचुनाव
सात चरण के बाद
बीजेपी: 27911
कांग्रेस: 14083
​कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)

10:22 AM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव मतगणना अपडेट
छठवें चरण के बाद
बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
​कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)

10:15 AM

Chhattisgarh by-Election Result: बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का बयान
सुनील सोनी ने मीडियो से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है. मेरी जीत भाजपा की जीत होगी. हमने विकास और विश्वास की राजनीति की है. कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की राजनीति की. पार्टी के भरोसे को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी थी. बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार वहां के विधायक रहें, उन्होंने, पार्टी ने और कार्यकर्ताओं ने हमेशा साथ दिया.

10:02 AM

Chhattisgarh By Election Result 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव 
​तीसरे राउंड की गिनती पूरी. आकाश शर्मा- 5909, सुनील सोनी- 11240. सुनील सोनी 5331 मतों से आगे.

09:32 AM

Chhattisgarh by-Election Result: EVM पर काउंटिंग एजेंट की पैनी नजर 
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर मतगणना लगातार जारी. राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की पैनी नजर EVM पर. ट्रेनिंग के हिसाब से काउंटिंग एजेंट लगातार रख रहे निगरानी. 42 कर्मचारी कर रहे मतगणना. डाक मत पत्रों की काउंटिंग के बाद EVM की काउंटिंग जारी.

09:21 AM

CG Assembly by-Election Results: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर मतगणना लगातार जारी. राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की पैनी नजर EVM पर. ट्रेनिंग के हिसाब से काउंटिंग एजेंट लगातार रख रहे निगरानी. 42 कर्मचारी कर रहे मतगणना. डाक मत पत्रों की काउंटिंग के बाद EVM की काउंटिंग जारी.

09:15 AM

Chhattisgarh By Election Eesult: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे 
​पहले राउंड में 3,583 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले हैं.

08:47 AM

Chhattisgarh by-Election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव
आकाश शर्मा को मिले 2798 मत. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 785 मतों से आगे.

08:31 AM

chhattisgarh by election result 2024 live: पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी
​रायपुर दक्षिण विस में डाक मत पत्रों की गिनती पूरी. 264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी. डाक मत पत्रों में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली बढ़त.

08:11 AM

Chhattisgarh by-Election Result 2024: डाक मत पत्र से हुए वोटों की गिनती शुरू
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 19 राउंड में मतगणना पूरी होगी. इस उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.

 

 

07:41 AM

Chhattisgarh by election Result 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू. डाक मतपत्रों की गिनती हुई शुरू. 264 डाक मतपत्रों की हो रही गिनती. 8:30 बजे EVM की गिनती होगी शुरू.

 

07:35 AM

Chhattisgarh By-Election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा में 2 लाख 71 हजार मतदाता 
​रायपुर दक्षिण विधानसभा में करीब 2 लाख 71 हजार मतदाता हैं. मतदान वाले दिन 266 मतदान केंद्रों पर 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ. यानी 1 लाख से ज्यादा मतदाता वोट देने नहीं आए.

07:05 AM

Raipur Parinam Live Updates: स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा
​आज आएंगे रायपुर दक्षिण उपचुनाव के परिणाम. रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को बनाया गया स्ट्रांग रूम. सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी शुरू. डाक मतपत्रों के लिए अलग से लगाए गए दो टेबल. डाक मतपत्रों के बार खोले ईवीएम. स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा, 200 से अधिक जवान रहेंगे तैनात. CRPF के साथ पुलिस के जवान भी होंगे तैनात. स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर लगे हैं 56 कैमरा. गणना के लिए लगाए गए 14 टेबल, 19 राउंड में होगी गिनती. 14 टेबल पर 42 कर्मचारियों की दिखेगी मौजूदगी.

06:25 AM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2024: भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
​रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. भाजपा से सुनील सोनी तो कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में हैं.

06:24 AM

Chhattisgarh by-election Result:  8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
​रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है.  यहां 19 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

Trending news