Ladli Behna Yojana: ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत की वजह से 2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. तीन साल पहले हुई इस घटना का जिक्र अक्सर होता रहता है. शिवपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर इसी मामले में एक बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराने और लाड़ली बहना योजना का कनेक्शन बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने खुद सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बहनों को उनका हक मिल रहा'


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में कहा '2020 में एक कदम हमने लिया था, एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त थी, एक ऐसी सरकार जो पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश और ग्वालियर चंबल को सत्यानाश करने वाली थी, उसी की वजह से आज लाड़ली बहना कार्यक्रम 1 करोड़ 42 लाख बहनों के लिए मध्य प्रदेश में मिल रहा है. बीजेपी की सरकार आपके लिए समर्पित हैं, यह बहनों के लिए किसानों के लिए युवाओं के लिए समर्पित है. मेरी बहनों का भविष्य सुरक्षित रखना हमारा संकल्प है' 


बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं. जबकि अगस्त के महीने में 1500 रुपए दिए गए हैं. इस महीने में 250 रुपए रक्षाबंधन के गिफ्ट के तौर पर दिए गए हैं. 


ये भी पढ़ेंः MP में जारी रहेगा बारिश का कहर; गुना, हरदा सहित इन जिलो में ऑरेंज, येलो अलर्ट



सिंधिया ने शेयर किया वीडियो 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद यह वीडियो शेयर किया है, लोकसभा चुनाव के बाद सिंधिया फिर से पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर खुलकर कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बता दें कि 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसके चलते कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिर गई थी. 


बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया को भाजपा ने राज्यसभा सांसद बनाया था, जबकि उन्हे मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गुना लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था, जहां उन्होंने फिर से जीत हासिल की थी. वहीं सिंधिया को फिर से केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया है. 


ये भी पढ़ेंः MP में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा जिला, आज हो सकता है खुलासा, CM मोहन कर चुके हैं ऐलान