MP Politics: मध्य प्रदेश की सियासत में अब मच्छर और खटमल की एंट्री हो गई है. सीनियर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान देते हुए कहा 'कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे.' उनका यह बयान कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की तरफ माना जा रहा है. क्योंकि कुछ दिनों पहले सज्जन सिंह वर्मा ने एक बयान में कहा था कि भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज 


दरअसल, इंदौर में एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय मंच से बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा 'बोले कुछ खटमल और मच्छर कहते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे, लेकिन ये शेर और शेरनियों का देश है, यहां बांग्लादेश जैसे हालात नहीं होंगे. पता नहीं खटमल और मच्छरों को अकल कब आएगी.' विजयवर्गीय का यह बयान बुधवार का बताया जा रहा है जहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाकर लोगों में जोश भरा था.


ये भी पढ़ेंः पूर्व MLA ने PM मोदी को लिखा पत्र, क्यों की बांग्लादेश पर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग?


निशाने पर सज्जन सिंह वर्मा 


विजयवर्गीय के इस बयान को सज्जन सिंह वर्मा पर निशाने से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस के नगर निगम के घेराव के वक्त पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने बांग्लादेश के हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा 'जिस तरह से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री हाउस में वहां की जनता घुस गई थी, इसी तरह से भारत में भी होगा और बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो जाएंगे.' उनके इस बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई थी. खास बात यह है कि कांग्रेस ने भी सज्जनसिंह वर्मा के बयान से किनारा कर लिया था और उसे उनका निजी बयान बताया था. 


इंदौर में दोनों नेताओं में होती है बयानबाजी 


दरअसल, यह कोई पहला मौका नहीं है जब कैलाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा पर निशाना साधा हो. दोनों नेता इंदौर शहर से आते हैं और दोनों एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते हैं. इससे पहले भी कई बार सज्जन सिंह वर्मा और कैलाश विजयवर्गीय एक दूसरे पर निशाना साध चुके हैं. कैलाश विजयवर्गीय फिलहाल मोहन सरकार में सीनियर मंत्री हैं, जबकि सज्जन सिंह वर्मा को 2023 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. 


ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बेचे जा रहे MP के बच्चे,कीमत 25000! कांग्रेस ने PM मोदी को लिखा लेटर