MP के बाद महाराष्ट्र में भी चला `लाडली बहना योजना` का जादू, BJP की जीत में बड़ी भूमिका
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की महाजीत में `लाडली बहना योजना` का अहम रोल माना जा रहा है. इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश हुई थी.
Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र में महायुति ने शानदार वापसी की है. बीजेपी+शिवसेना(शिंदे गुट)+एनसीपी(अजित पवार) के गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. खास बात यह है कि बीजेपी की इस जीत में मध्य प्रदेश में शुरू की गई 'लाडली बहना योजना' का असर देखने को मिला है. महाराष्ट्र में यह योजना लाडकी बहिन योजना के नाम से शुरू की गई थी. जो महायुति की वापसी में सबसे अहम रोल रहा.
1500 रुपए महीने महिलाओं के खाते में जाते हैं
महाराष्ट्र की लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपए डालने की योजना शुरू हुई थी. जबकि शिंदे सरकार ने यह ऐलान भी किया था कि अगर उनकी वापसी होती है तो योजना का पैसा और बढ़ाया जाएगा. एमवीए के कोर वोटर्स के साथ-साथ महिला वोटर्स इस योजना से सीधी जुड़ी और महायुति सरकार की वापसी में यह योजना सबसे बड़ा रोल साबित करने वाली रही. ऐसे में महाराष्ट्र में और मध्य प्रदेश में इस योजना का सबसे ज्यादा अच्छा असर विधानसभा चुनावों में देखने को मिला है.
ये भी पढ़ेंः बाबा बागेश्वर की यात्रा पर कांग्रेस MLA का विवादित बयान, BJP पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश में सफल हुई थी 'लाडली बहना योजना'
दरअसल, 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सरकार ने 'लाडली बहना योजना' की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए डाले जाते हैं. योजना की शुरुआत में 1000 रुपए डाले जाते थे, बाद में सरकार ने 250 रुपए और बढ़ा दिए और इस तरह 1250 रुपए डाले जाने लगे. खास बात यह है कि बीजेपी सरकार ने इस योजना के पैसे 3000 रुपए तक करने का वादा किया है.
महाराष्ट्र में महायुति को मिला फायदा
जिस तरह से मध्य प्रदेश में इस योजना का फायदा बीजेपी को मिला था, उसी तरह महायुति सरकार को भी इस योजना का लाभ मिलता दिख रहा है. नतीजों के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी यही बात कही है. उन्होंने योजना का लाभ मिलने की बात कही है. ऐसे में पहले मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना का असर दिखने के बाद इस योजना की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!