मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार कल दिनभर मौन धरने पर बैठे रहे. इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भी उनसे मुलाकात की थी. विधायक ने शीतकालीन सत्र में बोलने की वजाए चुप्पी साध ली थी. हालांकि रात में मोहन सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कमलेश्वर डोडियार से मुलाकात कर उन्हें समझाया, जिसके बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करके रतलाम जिले के कलेक्टर और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमलेश्वर डोडियार को दिया आश्वासन 


विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आरोप लगाया था कि उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. इसलिए इस सत्र में उन्होंने बोलने की बजाए मौन धरना शुरू किया. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आज उन्हें सदन में बोलने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने माइक बंद किए जाने का आरोप भी लगाया था, जिस पर अध्यक्ष ने उनका माइक चालू रखने की बात कही है. डोडियार का कहना है कि अगर सदन में उनकी बात नहीं सुनी गई तो फिर वह सदन में ही अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः MP में दलित युवक के साथ फिर हैवानियत, पहले कार से कुचला; फिर किया ये घिनौना काम!


बता दें कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार कल 11.45 बजे से विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठ गए थे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया था. इस दौरान कांग्रेस के विधायकों ने उनका समर्थन किया था. उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने उनसे मुलाकात की थी. जब वह धरने से नहीं उठे तो डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप भी किया था. करीब 9 घंटे तक धरने पर बैठने के बाद आखिरकार विधायक रात में 9 बजे धरने से उठ गए थे. 


बता दें कि विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले के कलेक्टर और एक डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इन्हीं मुद्दों को वह सदन में उठाना चाहते थे. लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः एमपी में छाया कोहरा! लुढ़का पारा, इस दिन से शुरू होगा कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!