MP News: मध्य प्रदेश से एक बार फिर दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने दलित युवक को कार से कुचल दिया. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसे कचरे के ढेर में दबा दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
Trending Photos
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दलित युवक के साथ दबंगों ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला कृत्य किया. दबंगों ने पहले दलित युवक को कार से कुचला. फिर कचरे के ढेर में दबा दिया गया. लेकिन समय रहते ही इसकी खबर परिजनों को मिल गई. जिसके बाद युवक को दबंगो से मुक्त करा लिया गया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इमलिया गांव का है. जहां एक दलित युवक सोनू अठ्या के साथ ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि सोनू का गांव के सरपंच के परिवार के साथ पुराना विवाद था. इस विवाद के चलते सरपंच और दलित परिवार में मनमुटाव चल रहा था. पीड़ित युवक अपनी बाइक से रिश्तेदारी से वापस आ रहा था, तभी उसे बुलेरो कार से कुचल दिया गया.
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित सोनू की मां के मुताबिक, गांव के ही एक आदमी ने उसे खबर की तो वो सरपंच के घर पहुंची. जहां कचरे के नीचे उनके बेटे को दबा कर रखा गया था. लड़के की हालत देखकर मां और उसके परिजन उसे लेकर पथरिया के सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां डाक्टर्स ने उसे इलाज दिया. लेकिन हालत खराब होने की वजह से उसे दमोह रेफर किया गया है.
इस घटनाक्रम ने फिर एक बार दबंगो के आतंक की गवाही दी है और इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
नशे में चूर युवको की कार नाले में गिरी
दमोह जिले के हटा पटेरा मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जब यहां तेज रफ्तार कार पलट कर नाले में गिर गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं इस हादसे में तीन युवक घायल हूए हैं. जिनमे एक कि हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि हटा पटेरा रोड पर नागदेव मंदिर के पास नाले में राहगीरों ने देर रात एक कार को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने नाले के अंदर से कार को निकाला. इस कार के अंदर से तीन युवक निकले जो घायल थे, तीनों शराब के नशे में चूर थे और जब पूछताछ कि गई तो घायलो ने बताया कि वो शराब पार्टी में शामिल होकर ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे और तेज रफ्तार कार को संभाल नहीं पाए.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, दमोह (जी मीडिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!