MP By Election 2024: मध्य प्रदेश में दो सीटों को लेकर चुनाव प्रचार का शोर आज 11 नवंबर की शाम थम जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों नें पूरी ताकत झोंक दी है. बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. दोनों ही सीटों के नतीजें 23 नवंबर को आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में उप चुनाव हो रहा है. उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में आज शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार बंद हो जाएगा. इसके बाद सिर्फ डोर टू डोर प्रचार होगा. आज प्रचार के आखिरी दिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी विजयपुर दौरे पर रहेंगे. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पटवारी प्रचार का मोर्चा संभालेंगे. वे यहां के 9 गांवो में लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस केंडिडेट मुकेश मल्होत्रा के पक्ष में प्रचार करेंगे.


क्यों हो रहा उपचुनाव
दरअसल, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से चुने गए विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी दामन थाम लिए थे. इस दौरान उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से विजयपुर विधानसभा सीट खाली है.जिसके चलते यहां उप चुनाव हो रहा है. वहीं, अगर बात करें बुधनी विधानसभा सीट की तो यहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में शिवराज सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें सांसदी का टिकट दिया, तो भी जीत गए. जिसके बाद उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते यह सीट खाली थी और यहां उप चुनाव हो रहा है. 


सभी तैयारियां पूरी
विजयपुर और बुधनी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने और सभी गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग ने निर्देश देते हुए कहा  कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए हमेशा अलर्ट रहें. निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें.