MP में BJP के दिग्गज नेता के बयानों से सियासी हलचल, किस बात से हैं नाराज ?
MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक सीनियर विधायक और पूर्व गृहमंत्री के बयान सियासी हलचल बढ़ा रहे हैं, उनके बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सफाई दी है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक सीनियर विधायक और सूबे के पूर्व गृहमंत्री के बयानों से प्रदेश में सियासी हलचल जारी है. पिछले दिनों उन्होंने अपना फोन टेपिंग किए जाने का आरोप लगाया था. जबकि अब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिससे बुंदेलखंड समेत एमपी की सियासत गर्मा गई है. बीजेपी विधायक का कहना है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को मैं स्वीकार नहीं करूंगा. उनके इस बयान को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनकी निजी नाराजगी बताई है.
पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताई नाराजगी
दरअसल, दो दिन पहले सागर शहर में दीवाली मिलन समारोह के बहाने भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर पूर्व गृह मंत्री और खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने एक तरह से पार्टी के निर्णय को लेकर ही सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा 'कांग्रेस से आये नेताओं को पार्टी स्वीकार कर लेगी लेकिन वो कभी स्वीकार नहीं करेंगे.' उनका यह बयान स्थानीय राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि पिछले कुछ सालों में मध्य प्रदेश में कई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिनमें से आज कई बड़े पदों पर भी हैं. सागर जिले में और खुरई विधानसभा सीट पर भी ऐसे नेताओं की फेहरिस्त लंबी है. ऐसे में अब इन नेताओं के खिलाफ बीजेपी के पुराने नेताओं की नाराजगी खुलकर दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः MP में फिर दौड़ी मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस, आधी रात 26 IAS के ट्रांसफर
दरअसल, खुरई विधानसभा सीट पर कभी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नेता अरुणोदय चौबे अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया था. खास बात यह है कि अरुणोदय चौबे कांग्रेस में रहते हुए कमलनाथ के करीबी माने जाते रहे हैं. इसके अलावा खुरई से लगी सुरखी विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक गोविंद सिंह राजपूत भी कांग्रेसी रहे हैं जो अब मोहन सरकार में मंत्री हैं, भूपेंद्र सिंह सुरखी विधानसभा सीट से भी विधायक रह चुके हैं. ऐसे में उनके इन बयानों के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
वीडी शर्मा ने बताया निजी बयान
वहीं भूपेंद्र सिंह के बयान को लेकर जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने इस बयान को उनकी निजी राय बताया है. वीडी शर्मा ने साफ कहा कि ये भूपेंद्र सिह की निजी नाराजगी है, पार्टी ने सोच समझकर निर्णय लिए हैं, जांच पड़ताल के बाद कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल किया है और जब वो भाजपा में आये हैं तो अब पार्टी के हैं और अपने है किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने खुलकर कहा कि किसी को व्यक्तिगत परेशानी किसी से हो सकती है, ये उनका निजी विषय है लेकिन पार्टी ने सब विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया है. हालांकि शर्मा कहते है कि ऐसी बात सामने आई है तो पार्टी फोरम पर इस पर बात होगी.
ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग से पहले हुई गोलीबारी, दो युवक हुए घायल, गर्माया सियासी पारा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!