MP IAS Officers Transferred: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. आधी रात को 26 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिवों को भी हटा दिया गया है.
Trending Photos
CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिवों को भी हटा दिया गया है. सीएम के दोनों प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह अब अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव रहेंगे, लेकिन सीएम सचिवालय के प्रमुख सचिव नहीं रहेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा-हरियाणा के प्रभारी थे तब आई थी 4 सीटें
आधी रात 26 IAS के ट्रांसफर
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रशासनिक ढांचे में अहम बदलाव किया गया है. देर रात 26 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए. सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव और एक एसीएस स्तर के वरिष्ठ अफसर थे, जिनमें से अब एसीएस राजौरा ही काम करेंगे. राजौरा को पहले से सौंपी गई जिम्मेदारियों के साथ लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कई अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि कई अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. मनु श्रीवास्तव, (1991) को अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं अपर मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
मुख्यमंत्री के दोनों प्रमुख सचिवों को हटाया
सीएम डॉ.मोहन यादव के दोनों प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला और राघवेंद्र कुमार सिंह को हटा दिया गया है. अब वे अलग-अलग विभागों के प्रमुख सचिव होंगे, लेकिन सीएम सचिवालय में नहीं होंगे. डॉ.राजेश राजौरा अब सीएम सचिवालय के प्रमुख अधिकारी होंगे.
यह भी पढ़ें: भोपाल डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप, महिला का कहना शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
उमाकांत उमराव को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है. श्रीमन शुक्ला को आदिवासी विकास विभाग आयुक्त का प्रभार दिया गया है. गुलशन बामोरा को जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. डॉ.ई.रमेश कुमार अब सिर्फ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव रहेंगे. जबकि डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को पर्यावरण विभाग के सचिव, पर्यावरण आयुक्त और महानिदेशक एपीसीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.