रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा हुआ मंजूर, क्या BJP में मिलेगी कोई नई जिम्मेदारी ?
Ramniwas Rawat: रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है, सीएम मोहन की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
विजयपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका इस्तीफा अब मंजूर हुआ है. सीएम मोहन यादव की अनुशंसा पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. हालांकि रावत ने उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर थे, ऐसे में उनके लौटने के बाद उन्होंने 2 दिसंबर को रामनिवास रावत का इस्तीफा अनुशंसा के लिए राज्यपाल के पास भेजा था. वहीं रामनिवास रावत को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि बीजेपी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी भी दे सकती है.
वन मंत्री थे रामनिवास रावत
दरअसल, मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने रामनिवास रावत को वन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसे में रावत का इस्तीफा होने के बाद इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि अब वन मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. फिलहाल रामनिवास रावत का इस्तीफा होने के बाद वन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी नियमों के मुताबिक सीएम मोहन यादव के पास आ गई है. दरअसल, किसी भी मंत्री के इस्तीफे बाद उससे संबंधित विभाग की जिम्मेदारी स्वत: ही मुख्यमंत्री के पास चली जाती है.
ये भी पढ़ेंः रामनिवास रावत ने CM मोहन और BJP के दिग्गज नेता से की मुलाकात, इस फॉर्मूले की चर्चा
किसे मिलेगा वन मंत्रालय
हालांकि रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद से ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज हो गई थी कि अब वन मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. फिलहाल दो मंत्री इसके लिए सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. मोहन सरकार में मंत्री नागर सिंह चौहान के पास पहले वन मंत्रालय था, उनसे ही इस मंत्रालय को लेकर रामनिवास रावत को सौंपा गया था. लेकिन रामनिवास रावत के चुनाव हारने के बाद अब नागर सिंह चौहान फिर से वन मंत्रालय चाहते हैं, जबकि पहले ही सरकारों में इसी विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके मंत्री विजय शाह भी यह विभाग चाहते हैं. हालांकि इसके अलावा भी यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपी जा सकती है.
रामनिवास रावत को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
वहीं सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज है कि रामनिवास रावत को भी बीजेपी अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है, पार्टी उन्हें किसी निगम मंडल का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है. हाल ही में उन्होंने सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी के कई सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की थी. बता दें कि रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुए थे, इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जहां विजयपुर उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, उज्जैन से मिल गए थे संकेत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!