रामनिवास रावत ने CM मोहन के बाद BJP के दिग्गज नेता से की मुलाकात, इस फॉर्मूले की हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2541863

रामनिवास रावत ने CM मोहन के बाद BJP के दिग्गज नेता से की मुलाकात, इस फॉर्मूले की हो रही चर्चा

Ramniwas Rawat: रामनिवास रावत ने भोपाल में सीएम मोहन यादव और बीजेपी के सीनियर नेता से मुलाकात की है, विजयपुर उपचुनाव के बाद मुलाकातों का यह दौर अहम माना जा रहा है. 

सीएम मोहन और नरोत्तम मिश्रा से मिले रामनिवास रावत

मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हाल ही में उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है. इस बीच रामनिवास रावत ने भोपाल पहुंचकर सीएम मोहन यादव से मुलाकात की है, जबकि वह बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मिले हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा भी तेज है कि विजयपुर उपचुनाव में मिली हार के बाद भी रामनिवास को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. 

सीएम मोहन को दिया फीडबैक !

सीएम मोहन यादव विदेश दौरे से लौटे हैं, ऐसे में रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है, माना जा रहा है कि रावत ने इस दौरान विजयपुर उपचुनाव की जानकारी भी सीएम को दी है. खास बात यह है विजयपुर उपचुनाव के नतीजें के बाद ही रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब तक सीएम मोहन ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है, दरअसल, उनको कोई दूसरी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा भी चल रही है. वहीं सीएम मोहन से मुलाकात के बाद वह पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मिलने पहुंचे. रामनिवास रावत को कांग्रेस से बीजेपी में लाने में मिश्रा की भी बड़ी भूमिका थी. ऐसे में इन दोनों बड़े नेताओं से रामनिवास रावत की मुलाकातों के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः विजयपुर उपचुनाव में क्यों हारी भाजपा? केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताई बड़ी वजह

निगम मंडल में एडजस्ट हो सकते हैं रामनिवास रावत 

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि रामनिवास रावत को मोहन सरकार निगम मंडल में एडजस्ट करके उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है, क्योंकि हाल ही में सीएम मोहन ने निगम मंडलों में ही पुरानी सभी नियुक्तियों को भंग कर दिया था, जिसके बाद अब नए सिरे से निगम मंडलों में नियुक्तियां होगी, जिसमें रामनिवास रावत को किसी अहम मंडल का अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है. 

विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत को मिली थी हार 

बता दें कि मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटें विजयपुर और बुधनी में 20 नवंबर को उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजें 23 नवंबर को आए थे. जहां बुधनी में बीजेपी को जीत मिली थी, लेकिन विजयपुर उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था, विजयपुर में रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से हराया था. रामनिवास रावत को 93105 और मुकेश मल्होत्रा को 100469 वोट मिले थे. खास बात यह है कि रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे, जिसके बाद उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंः मन्नत पूरी होने पर धार्मिक यात्रा पर निकली मोहन सरकार की मंत्री, 50 KM चलेंगी पैदल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news