MP Politics: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव नतीजे के बाद से एमपी की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. विजयपुर में भाजपा की हार ने खुद की पार्टी में ही विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी नेताओं के बीच सोशल मीडिया वॉर-पलटवार देखने को मिल रहा है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने विजयपुर उप चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार की वजह खुद की पार्टी को बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या बोले केंद्रीय मंत्री?


दरअसल, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने विजयपुर उपचुनाव में मिली बीजेपी की हार को लेकर अपने ही पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे विजयपुर में प्रचार के लिए नहीं बोला. अगर मुझे बोला होता तो मैं विजयपुर जरूर जाता. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि हार पर चिंतन करना होगा, ये चिंता की बात है. हार जरूर गए हैं लेकिन, मतों में बढ़ोत्तरी हुई है. 


गौर करने वाली बात यह है कि बीजेपी की हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान कहीं ना कहीं खुद की पार्टी को लेकर है. इनके इस बयान में खुद की पार्टी को लेकर नाराजगी साफ-साफ झलक रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिंया के बयानों की मानें तो अगर उन्हें विजयपुर उपचुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई होती तो शायद वहां भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता.


महराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत
बता दें कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र में मिली ऐतिहासिक जीत ने विश्वास का परचम लहराया है. महाराष्ट्र की जनता जो विश्वास भाजपा पर जताया है, हम उस पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा, कभी 288 सीटों में 80 फीसदी सीटें किसी गठबंधन को नहीं मिली हैं, जो महायुति गठबंधन को मिली हैं." 

विपक्ष पर साधा निशाना इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर उठाए सवाल को लेकर विपक्ष पर निशाना जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा, जीतो तो ठीक, न जीतो किसी और के सिर पर मटका फोड़ो, ये आखिर कब तक चलता रहेगा. जो लोग अपने आप को पहचानना नहीं चाहते हैं, जो लोग अपनी खामियों को देखना नहीं चाहते, उनकी कौन मदद करना चाहेगा.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!