अयोध्या से रामेश्वर शर्मा की किसानों से अपील- PM मोदी पर करें विश्वास, वह आपका अहित नहीं करेंगे
किसानों के आंदोलन पर मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूछा, ``क्या किसी सरकार ने अन्नदाता किसानों को किसान सम्मान निधि दिया है? भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदा है.``
अयोध्या: मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे. रविवार सुबह वह अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया फिर राम जन्मभूमि परिसर पहुंच रामलला के दर्शन किए. पूजा-अर्चना करने के बाद रामेश्वर शर्मा मीडिया से मुखातिब हुए.
भालू ने लोगों को दिया ऐसा रिएक्शन, आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें Video
उन्होंने कहा, ''राम जन्मभूमि में राम लला का दर्शन करना हम राम भक्तों के लिए पुनर्जन्म जैसा है. मैंने 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में आकर कारसेवा की थी, आज रामलला के दर्शन का मौका मिला.'' प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इच्छा जताई कि वह रामलला को दिव्य और भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान देखना चाहते हैं. वह गर्भगृह में उनका दर्शन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ''राम हमारे और हिंदुस्तान आधार हैं.''
Video: पति-पत्नी ने की लेबर कांट्रेक्टर की सरेराह पिटाई, ये थी वजह
किसानों के आंदोलन पर मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पूछा, ''क्या किसी सरकार ने अन्नदाता किसानों को किसान सम्मान निधि दिया है? भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर किसानों से अनाज खरीदा है. प्रधानमंत्री ने संसद व लाल किला से जो भी वादा किया उसको पूरा किया है. क्योंकि वह कभी झूठ नहीं बोलते और ना ही अपनों से राजनीति करते हैं.''
VIDEO: बैटरी में हुआ तेज विस्फोट, धूं-धूं कर जलने लगा कंटेनर, इस तरह बची ड्राइवर की जान
रामेश्वर शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करें. क्योंकि वह किसी भी किसान का अहित नहीं होने देंगे. प्रोटेम स्पीकर ने कहा, ''अन्नदाता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करना चाहिए और किसी राजनीतिक दल के बहकावे में नहीं आना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते देश अन्नदाता किसान और सीमाओं पर तैनात जवान का अहित नहीं हो सकता. मैं भी एक किसान का बेटा हूं और मेरा परिवार भी खेती किसानी करता है.''
WATCH LIVE TV