रायसेन में सड़क हादसे में 10 से अधिक गायों की मौत, धरने पर बैठे कम्प्यूटर बाबा
रायसेन में सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 9 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. इस दुखद घटना को लेकर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गये.कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं.
रायसेन: रायसेन में सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें 9 से ज्यादा गायों की मौत हो गई. इस दुखद घटना को लेकर महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा घटनास्थल पर ही धरने पर बैठ गये.कम्प्यूटर बाबा का कहना है कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले भी हादसे में गायों की मौत हुई थीं. उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में हर रोज दर्जनों गौ माताओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि उनसे अब ऐसी गायों की दु्र्दशा देखी नहीं जाती.
कंप्यूटर बाबा ने सरकार पर साधा निशाना
कोई भी सनातनी कांप जाएगा
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि काश गौमाता काश तुम्हें भी वोट डालने का अधिकार होता तो शायद सरकार यह निर्लज्जता नहीं करती. NH-12 सेमरी खुर्द सुल्तानपुर, रायसेन में गौमाता की इस दुर्दशा को देखकर कोई भी सनातनी का हृदय कांप जाएगा.
धरने पर बैठे बाबा
इस दुखद घटना के बाद एडिशनल कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी घटना स्थल पर पहुंच गए है. इस घटना की उचित कार्रवाई को लेकर कम्प्यूटर बाबा धरने पर बैठ गए है.