MP Daily Current Affairs 10 October 2022: ये हैं 10 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 10 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
MP Daily Current Affairs 10 October 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उघान में 3 हजार साल पुरानी कितनी मानव निर्मित गुफाएं मिली हैं?
उत्तर: 26
2.हाल ही में डॉ. उपिंदर धर को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: केवल नोहरिया पुरस्कार 2022
3.किस अभिलेख में विग्रहपाल, बच्छा राज, वैरिसिंह लक्ष्मण आदि के नाम आए हैं?
उत्तर: मंदसौर
4.किसने घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के साथ हाथ में लाठी लेकर जंगल और पहाड़ियों में सत्याग्रह छेड़ा था?
उत्तर: गज्जन सिंह कोरकू
5.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राज्यकीय राज्य मार्ग MP SH 19 जैतपुर (उत्तर प्रदेश) से नागपुर (महाराष्ट्र) तक है , इसकी लंबाई कितने किलोमीटर है?
उत्तर: 743
6.किस दिन मध्य प्रदेश में जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: 11 मई
7.सुदामा शिष्यवृत्ती योजना जिसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्राओं को शिष्यवृत्ती प्रदान की जाती है उसकी शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर: 2009-10
8.हाल ही में बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड के सीईओ कौन बने हैं?
उत्तर: मोहित भाटिया
9.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल दुनिया भर में आत्महत्याओ को रोकने के उद्देश्य से जागरूकता बढ़ाने के लिए किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 10 अक्टूबर
10.वरिष्ठ राजनयिक सिबी जॉर्ज को जापान में अगले भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया, वह किस बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं?
उत्तर: 1993