भारत ने रचा इतिहास, 10 महीनों में लगाई कोरोना की 100 करोड़ डोज, एमपी में इतने लोगों को लगा टीका
देश ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे कर इतिहास रच दिया. आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर हमारे देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा हो गया.मध्य प्रदेश में बुधवार को कुल 1.15 लाख कोविड-19 टीके की खुराक दी गई, जिससे अब तक कुल टीकाकरण की संख्या 6.69 करोड़ हो गई है.
भोपाल: हमारे देश ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे कर इतिहास रच दिया. आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर हमारे देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा हो गया. इस खुशी का ऐलान चारों ओर किया जा रहा है. ट्रेन, प्लेन व जहाजों में अनाउंसमेंट कर इस बात की घोषणा की जा रही है. साथ ही हेल्थ वर्कर्स को भी सम्मान दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि हमारे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत जनवरी 16 को की गई थी, महज 10 महीने के अंदर इस आंकड़े को छूना देश के लिए गर्व की बात है. दिन रात लगकर हेल्थ वर्कर्स ने भी अपनी ड्यूटी निभाई और 31 दिन में 20 करोड़ डोज लगाए गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने की हेल्थ वर्कर्स से बात
गौरतलब है कि 100 करोड़ डोज पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स से बात कर उनकी तारीफ की. साथ ही सुरक्षाकर्मियों और दिव्यांगों के साथ भी कुछ वक्त बिताया.
100 करोड़ डोज पूरा होने पर मध्य प्रदेश में भी खुशियां मनाई जा रही है. राजधानी भोपाल में कोविड सेंटरों सजाया जा रहा है. सेंटरों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां लोग फोटो क्लिक कर रहे हैं. सरकार ने भाजपा नेताओं से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित करने के लिए कहा है.