MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 120 लाड़ली लक्ष्मियां आज वाघा-हुसैनी वाला बार्डर (Bagha-Hussaini border) के लिए प्रदेश से रवाना होंगी. इन लक्ष्मिय़ों के लिए आज रवींद्र भवन में कार्यक्रम रखा गया है, जहां पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan ) इन लक्ष्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये लक्ष्मियां स्वर्ण मंदिर, जलियाँवाला बाग सहित कई जगहों पर भ्रमण करेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना का मिलेगा लाभ
अनुभव यात्रा में जाने वाली लाडली लक्ष्मियां बाघा-हुसैनी वाला बार्डर (अमृतसर पंजाब), स्वर्ण मंदिर, जलियाँवाला बाग और रामतीर्थ का भ्रमण करेंगी. बता दें कि इन लक्ष्मियों को "माँ तुझे प्रणाम" योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा बता दें कि साल 2022 में ये निर्णय लिया गया था कि मां तुझे प्रणाम योजना में मध्य प्रदेश की लक्ष्मी बेटियों को भी हिस्सा बनाया जाएगा. इसके तहत साल 2022 में 200 लाडली लक्ष्मियों ने बाघा बार्डर की यात्रा की थी.


ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj ke Vachan: कौन हैं महाराज प्रेमानंद जिनके पास विराट कोहली ने लगाई थी हाजिरी, जानिए उनके विचार


क्या है मां तुझे प्रणाम योजना
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, राष्ट्र के प्रति समर्पण, साहस की भावना जाग्रत करने और युवाओं को सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से साल 2013 में "माँ तुझे प्रणाम" योजना प्रारंभ की गई थी.


इसके तहत अब तक 14 हजार 293 युवाओं को भ्रमण पर भेजा जा चुका है.  जिसमें 7 हजार 779 युवक और 6 हजार 514 युवतियाँ शामिल हैं.  इन्हें लेह-लद्दाख, कारगिल, आर.एस. पुरा (जम्मू-कश्मीर), बाघा-हुसैनीवाला बार्डर (अमृतसर, पंजाब), तनोत माता का मंदिर-लोंगेवॉल (राजस्थान), बीकानेर (राजस्थान), बाडमेर (राजस्थान), कोच्चि (केरल), नाथूला-दर्रा (सिक्किम), तुरा (मेघालय), पेंद्रा-पोल (पश्चिम बंगाल), जय गाँव (पश्चिम बंगाल), अण्डमान-निकोबार और कन्याकुमारी (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जा चुकी है.


ऐसे में इस बार भी सरकार 120 लाडली लक्ष्मियों को बाघा-हुसैनी बार्डर पर भेजने की पूरी तैयारी कर चुकी है. आज दोपहर 3.30 पर ये लक्ष्मियां  3:30 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी. बताया जा रहा है कि इस मौके पर खेल और युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहेंगी.