Madhya Pradesh Daily Current Affairs 14 September 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किस जिले की फूलबाग चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा दिया है? 
उत्तर: ग्वालियर


2.मध्यप्रदेश में किसके नेतृत्व में 6 अप्रैल 1930 को नमक सत्याग्रह की शुरुआत की गई?
उत्तर: सेठ गोविंद दास और पंडित द्वारका प्रसाद मिश्र


3.पुराणों में किसको उज्जयिनी,अवंतिका,अमरावती प्रतिकल्पा,कुमुदवती आदि नामों की महिमा दी गई है?
उत्तर: उज्जैन


4.मध्यप्रदेश में किस प्रकार का कोयला सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर: बिटुमिनस


5.मध्य प्रदेश की पहली अंतर घाटी परियोजना डॉक्टर अंबेडकर नगर महू में किस नदी पर स्थापित की गई है? 
उत्तर: चोरल


6.कौन सा देश दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करते हुए 9-10 सितंबर, 2023 के दौरान दुनिया की बीस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
उत्तर: इंडिया


7.एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी उज्बेकिस्तान की यात्रा करेंगे, एससीओ में कितने देश हैं और इसका मुख्यालय कहां है?
उत्तर: 9, बीजिंग (चीन)


8.हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 (JIMEX 22) का छठा संस्करण कहां शुरू हुआ है?
उत्तर: बंगाल की खाड़ी


9.हाल ही में 1993 बैच के किस IFS अधिकारी को जापान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया?
उत्तर: सिबी जॉर्ज


10.हर साल हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: 14 सितंबर