Madhya Pradesh Daily Current Affairs 17 August 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा माटी-कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के गौहर महल में आयोजित चरखा-चाक उत्सव का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर: खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया


2.मध्यप्रदेश के MSME सेक्टर और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा (Om Prakash Sakhlecha) किस विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं?
उत्तर: जावद विधानसभा (नीमच)


3.हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी (Prabhu Ram Choudhary)ने मप्र में डीपीटी-टीडी टीकाकरण अभियान शुरू किया, इसमें कितने ऐज ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी?
उत्तर: 5 से 16 साल


4.मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल  (Kamal Patel) ने 'आपकी समस्या का हल आपके घर' अभियान कहां से शुरू किया?
उत्तर: हरदा


5.स्वतंत्रता दिवस पर 1082 पुलिसकर्मियों को मिले मेडल, इस बार सबसे ज्यादा 109 वीरता पदक किसे मिले?
उत्तर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)


MP Daily Current Affairs 16 August 2022: ये हैं 16 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद 22 से 26 अगस्त तक रवींद्र भवन में भारत के कौन से राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा?
उत्तर: 12वें 


7.केंद्र सरकार द्वारा NATGRID (नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड) के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: आईएएस पीयूष गोयल


8.हाल ही में एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना 131वां डूरंड कप किस स्टेडियम से शुरू हुआ है?
उत्तर: साल्ट लेक स्टेडियम (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)


9.कौन सा देश ओमाइक्रोन वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर: यूके



 


10.हाल ही में कोटक क्रीम ए लाइफस्टाइल फोकस्ड सैलरी अकाउंट किसने लॉन्च किया है?
उत्तर: कोटक महिंद्रा बैंक