Madhya Pradesh Daily Current Affairs 18 October 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लम्बाई के रोप-वे टेंडर को कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है?  
उत्तर: 209 करोड़ रुपये


2.श्रीराम कथा के विविध प्रसंगों पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय श्रीरामलीला का मंचन भोपाल के किस भवन में 16 अक्टूबर 2022 से हो रहा है?
उत्तर: रविंद्र भवन


3.किस का पहला संयंत्र मंडला के पास बांसखेड़ी में लगाया गया है?
उत्तर: रतनजोत


4.उर्दू साहित्य में रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इकबाल सम्मान दिया जाता है, इसकी स्थापना कब हुई थी और इसके तहत कितने रुपए की सम्मान राशि दी जाती है? 
उत्तर: 1986-87 (₹200000)


MP Daily Current Affairs 17 October 2022: ये हैं 17 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


5.महाशीर मछली वर्ल्ड बैंक परियोजना से कहां के केरवा जलाशय में महाशीर मत्स्य संरक्षण किया जा रहा है?
उत्तर: भोपाल


6.कौन सा पक्षी अभ्यारण्य महान भारतीय सारंग (सोहन चिड़िया) के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: करैरा पक्षी अभ्यारण्य


7.1939 में सुभाष चंद्र बोस त्रिपुरी में कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए, त्रिपुरी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: जबलपुर


8.हाल ही में गोवा में जन्मे संयुक्त अरब अमीरात के किस क्रिकेटर ने मोहम्मद आमिर का रिकॉर्ड तोड़ा और पुरुषों के टी20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं?
उत्तर: अयान खान (16 साल 335 दिन)

9.हाल ही में 1990 बैच के किस IFS अधिकारी को बोस्निया और हर्जेगोविना में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
उत्तर:पार्थ सत्पथी


10.भारतीय सेना ने कितने बैंकों के साथ अग्निवीर सैलरी अकाउंट के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर: 11