Madhya Pradesh Daily Current Affairs 19 October 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.धनतेरस के दिन अपना गृहप्रवेशम कार्यक्रम में कौन वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे?
उत्तर: प्रधानमंत्री  मोदी


2.हाल ही में एमपी सरकार के मंत्रिपरिषद ने कहां पर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए धनराशि आवंटन को स्वीकृति प्रदान कर दी है?
उत्तर: ओंकारेश्वर


MP Daily Current Affairs 18 October 2022: ये हैं 18 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


3.मध्य प्रदेश के किस जिले में देश का पहला मोबाइल बैंक संचालित है?
उत्तर: खरगोन


4.प्रसिद्ध 'कालिंजर किला' और 'माधवगढ़ किला' किस जिले में स्थित है?
उत्तर: सतना


5.कपड़ा उत्‍पादन के कारण किस जिले को 'बुनकरों को शहर' भी कहा जाता है?
उत्तर: बुरहानपुर


MP Daily Current Affairs 17 October 2022: ये हैं 17 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.किस जिले के बाणगंगा में पाताल तोड़ अर्जुन कुण्ड स्थित है?
उत्तर: शहडोल


7.किस जिले का आकार मानव ह्रदय की संरचना के समान है?
उत्तर: नीमच


8.स्लोवाक गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अपूर्वा श्रीवास्तव


9.स्वीडन के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
उत्तर: उल्फ क्रिस्टर्सन


10.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा संयुक्त रूप से जारी नए बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार, कहां पर 15 वर्षों में 415 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला?
उत्तर: इंडिया