Madhya Pradesh Daily Current Affairs 2 August 2022: आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ की लागत से सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण कहां पर किया है?
उत्तर: इंदौर


2.बेहतर कनेक्टिविटी के उदेश्य से मध्यप्रदेश में कौन सी निर्माण योजना शुरू की जाएगी?
उत्तर: रोप वे निर्माण योजना



3.कैलिफोर्निया के प्लेसेंटन शहर में आयोजित रोबोगेम्स-2023 में मध्यप्रदेश के किस शहर की टीम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी?
उत्तर: इंदौर


4.सौम्या तिवारी का संबंध किस खेल से है?
उत्तर: क्रिकेट


MP Daily Current Affairs 1 August 2022: यहां पढ़ें 1 अगस्त के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


5.भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?
उत्तर: 52वां


6.हाल ही में गूगल मैप्स ने भारत में कौन सी सेवा शुरू की?
उत्तर: स्ट्रीट व्यू 


7.चौथा भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अल नजाह-चतुर्थ' कहां शुरू हुआ है?
उत्तर: राजस्थान 


8.भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: डॉ. हिमांशु पाठक


9.फ़िलीपीन्स के किस पूर्व राष्ट्रपति का हाल ही में निधन हुआ है?
उत्तर: फिदेल रामोस


10.कहां तीसरा भारत-वियतनाम द्विपक्षीय सेना अभ्यास "Ex VINBAX 2022" शुरू हुआ है?
उत्तर: हरियाणा