MP Daily Current Affairs 21 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी को विक्रम अवार्ड 2021 मिला है, इसके तहत मध्यप्रदेश सरकार उनको कितनी की राशि प्रदान करेगी?
उत्तर:सरकारी नौकरी के साथ 2 लाख रुपये


2.मध्य प्रदेश विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र कब से कब तक चलेगा?
उत्तर: 19 दिसंबर से 23 दिसंबर


3.मध्‍यप्रदेश का प्रथम आदिवासी खेल विद्यालय किस जिले में स्‍थापित किया गया है?
उत्तर: अलीराजपुर


4.ग्राम पंचायत प्रशिक्षण संस्‍थान अनूपपुर जिले के किस जगह पर  स्थित है?
उत्तर: अमरकंटक


5.किस राष्‍ट्रीय उद्यान में जंगली भैंसों को सरंक्षण प्रदान किया जाता है?
उत्तर: पन्‍ना राष्‍ट्रीय उद्यान


MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


6.किस जिले के बावनगजा (चुल गिरी) में भगवान आदिनाथ की विश्व की सबसे लम्बी (52 गज) 84 फीट की मूर्ति है?
उत्तर: बड़वानी


7.किस जिले का वर्तमान नाम महाराजा गजसिंह ने सन् 1766 में अपने पुत्र राजसिंह के नाम पर रखा था?
उत्तर: राजगढ़


8.हाल ही में दुनिया का सबसे कम उम्र का नंबर 1 एटीपी प्लेयर कौन बना है?
उत्तर: कार्लोस अल्काराज़ू


9.हाल ही में बाल कल्याण समिति के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल किसने लॉन्च किया है?
उत्तर: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग


10.संसद का शीतकालीन सत्र कब से शुरू होकर कब तक चलेगा?
उत्तर:7-29 दिसंबर