MP Daily Current Affairs 25 September 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया (भिंड) ने नार्थ चैनल को पार करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बने, इतिहास रचने के लिए उन्होनें कितना समय लिया है?
उत्तर: 14 घण्टे 39 मिनट 


2.मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के प्रयासों में सक्रिय भागीदारी के लिए एमपी को अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: बेस्ट इमर्जिंग स्टेट इन मिलेट प्रमोशन


3.किस शैल समूह की चट्टानों का विस्तार जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में है?
उत्तर: धारवाड़ शैल समूह 


4.प्राचीन विश्व की याम्योत्तर शून्य देशांतर रेखा मध्यप्रदेश के किस जिले से गुजरती है? 
उत्तर: उज्जैन 


5.आल्हा गायन बुंदेलखंड क्षेत्र में सावन माह में गाया जाता है, आल्हा खंड की रचना किस चंदेल शासक के समय की गई थी?
उत्तर: परमर्दिदेव चंदेल 


6.हाल ही में भारत,पाकिस्तान,श्रीलंका,बांग्लादेश और नेपाल ने किस एलायंस की स्थापना की घोषणा की है?
उत्तर: एशियन पाम ऑयल एलायंस (APOA)


7.हाल ही में चेन्नई की किस जाति-विरोधी कार्यकर्ता और कवि को इस वर्ष जर्मन साहित्यिक हरमन केस्टन पुरस्कार मिला है?
उत्तर: मीना कंदासाम्य


8.पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का एक संग्रह जारी किया, पुस्तक का शीर्षक क्या है?
उत्तर: सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पीकस


9.नदियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल सितंबर के चौथे रविवार को कौन सा दिन मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व नदी दिवस 


10.मत्स्योद्योग विभाग की एक दिवसीय "मध्यप्रदेश मात्स्यिकी कार्यशाला-2022''का आयोजन ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में कहां पर हुआ?
उत्तर: इंदौर