भोपाल:  मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग को आर्टिफिशियल इंजेलीजेंस के जरिए कर चोरी करने वालों तक पहुंचने में मदद मिली है. विभाग ने 2557 कारोबारियों को चिन्हित किया है, साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में रहेंगे दो दिन, इतने टिकटों का फ्री हैंड!


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुटाया डाटा
स्टेट जीएसटी विभाग प्रदेश के 2557 कारोबारियों को कर चोरी (tax evasion) के मामले में नोटिस जारी किए. नोटिस जारी करने का आधार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हासिल बॉयोडाटा रहा, जो आईटी टीम ने जीएसटी बैंक ऑफिस पोर्टल ओर एनआईसी के ई-वे बिल पोर्टल के साथ एनआईसी के प्राइम पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के विश्लेषण से हासिल किया. कुछ कारोबारी राज्य तो कुछ डीलर केंद्र के क्षेत्राधिकार से संबंधित है.


आदिवासी बहुल गांव में निर्विरोध चुनी गई महिलाओं की सरकार, बोली-सपने में भी नहीं सोचा था


राजस्व में वृद्धि हो रही
बता दें कि डाटा एनालिटिक्स के उपयोग से जीएसटी अधिनियम नियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे कर राजस्व में वृद्धि हो रही है. माह मई 2022 में विभाग को जीएसटी में दिए गए मासिक लक्ष्य के मुकाबले 1944 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है.