Madhya Pradesh Daily Current Affairs 26 July 2022: आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Daily Current Affairs 25 July 2022: यहां पढ़ें 25 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


1.हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस एयरलाइन की जबलपुर और कोलकाता के बीच उड़ान का शुभारंभ किया 
उत्तर: स्पाइसज़ेट 


2.उज्जैन में कुंभ मेला किस नदी के तट पर आयोजित किया जाता है?
उत्तर: क्षिप्रा


3.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
उत्तर: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान


4.मध्य प्रदेश में संगमरमर की चट्टानें किस शहर के पास स्थित हैं?
उत्तर जबलपुर


MP Daily Current Affairs 24 July 2022: यहां पढ़ें 24 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


5.क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
उत्तर: इंदौर


6. "2022 स्विस ओपन" का खिताब किसने जीता है?
उत्तर: कैस्पर रूड


7. वसीफा नाज़रीन K2 को फतह करने वाली किस देश की पहली महिला बन गई हैं?
उत्तर: बांग्लादेश


8. 'वोडाफोन आइडिया' के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: अक्षय मुंद्रा


MP Daily Current Affairs 23 July 2022: यहां पढ़ें 23 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन


9. सबसे अधिक वेतन पाने वाले FMCG CEO कौन बने हैं?
उत्तर: सौगात गुप्ता


10. हाल ही में 'करुणा जैन' ने सन्यास की घोषणा की है, वह किस खेल से संबंधित हैं ?
उत्तर: क्रिकेट