Madhya Pradesh Daily Current Affairs 23 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 23 July 2022: आज के कॉम्पिटिशन वाले जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है. कैंडिडेट्स दिन-रात पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे वह एग्जाम पास कर सकें. खासकर उसका कारण यह भी है कि आजकल एग्जाम का जो लेवल है वह बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. क्योंकि कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा है और एक नंबर की बहुत वैल्यू है. अब करंट अफेयर्स भी और डीप में पूछे जाने लगे हैं. इसलिए आप इन को बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते.
1.हाल ही में मध्यप्रदेश का परिवहन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: संजय कुमार झा
MP Daily Current Affairs 22 July 2022: यहां पढ़ें 22 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
2.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बूस्टर डोज़ अभियान का राज्य स्तरीय कार्यकर्म किस जिले से किया?
उत्तर: भोपाल
3.हाल ही में किस जिले की गोंड आदिवासी कलाकार जापानी श्याम धुर्वे को राजा रवि वर्मा सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: भोपाल
4.एमपी के कौन से जिले को देश का पहला ‘हर घर जल सर्टिफाइड’ जिला घोषित किया गया?
उत्तर: बुरहानपुर
5.मध्य प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन है?
उत्तर: मुरैना
MP Daily Current Affairs 20 July 2022: यहां पढ़ें 20 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
6. 'विश्व मस्तिष्क दिवस' कब मनाया जाता है?
उत्तर : 22 जुलाई
7. प्रधान मंत्री मोदी ने भारत के पहले मानव यात्री ड्रोन 'वरुण' का अनावरण कहां किया है?
उत्तर – नई दिल्ली
MP Daily Current Affairs 21 July 2022: यहां पढ़ें 21 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
8. 'डैनियल अवार्ड 2022' से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर - के पी कुमारानी
9.कौन कुवैत के नए प्रधान मंत्री बने हैं?
उत्तर: शेख मोहम्मद सबा अल सलेम
10.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री 'मारियो ड्रैगी' ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर - इटली