मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में 4 की मौत
MP News: मंदसौर के शामगढ़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही शामगढ़ थाने की डायल 100 मौके पर पहुंची.
Mandsaur Accident News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में शामगढ़ थाने के हरिपुरा के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप और कार की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बीती रात हुई.
यह भी पढ़ें: बच्चे को मिला परिवार तो पुलिस-डॉक्टर की आखें भी हुईं नम, 12 दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मिला था लावारिस
कार और पिकअप की टक्कर में 4 की मौत
दरअसल, गरोठ थाना अंतर्गत भामखेड़ी के 3 लोग कार में सवार होकर भानपुरा से गांव की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही राजस्थान (भवानी मंडी) के नजदीक की पिकअप और कार टकरा गई. जिसमें कार में सवार तीन लोगों और पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति गांव मांडवी थाना भवानी मंडी (राजस्थान) का बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल शामगढ़ लाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही शामगढ़ थाने की डायल 100 मौके पर पहुंची. ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गंगाचरण ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही शामगढ़ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल शामगढ़ पहुंचाया. वहीं इस दुखद घटना में मरने वाले 4 लोगों के शवों को नगर परिषद के शव वाहन से शामगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चारों शवों को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में जिलों के अध्यक्ष बदलने की तैयारी, पटवारी की टीम में इन्हें पहले मिलेगी जगह
इस हादसे में शंकर सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ), गोविंद सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ), बालू सिंह निवासी भामखेड़ी (गरोठ) और पिकअप चालक सूरजमल प्रजापति निवासी सरकनिया थाना भवानी मंडी (राजस्थान) की मौत हो गई.
रिपोर्ट- मनीष पुरोहित
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!