ATM लूटने की प्लानिंग बना रहे थे बदमाश, मुखबिर ने पुलिस के साथ मिल कर प्लान किया फेल
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है, जो एटीएम लूटने की तैयारी कर रहे थे.
राजू प्रसाद/इंदौर: एटीएम में तोड़-फोड़ कर डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पकड़े गए आरोपियों से धारदार हथियार मिर्ची पाउडर बरामद किया गया है. सभी बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज है.
निकाय चुनाव: रतलाम में BJP को भारी न पड़ अपनों की नाराजगी, बागियों ने भरे निर्दलीय नामांकन
दरअसल भंवरकुआं थाना पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. जहां एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर रुपये ले जाकर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है.
मिर्च पाउडर भी बरामद
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों में अजय उर्फ झूला, योगेश संजय बामणिया अर्जुन नाथ और विक्रम उर्फ विक्की पुलिस ने धारदार हथियार मिर्ची पाउडर अन्य सामान बरामद किया गया है.
सभी सरकारी कार्यालयों में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर, CM बघेल ने दिए निर्देश
अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ जारी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पास में ही बने स्टेट बैंक एटीएम वह निशाना बनाने वाले थे. हालांकि सभी बदमाशों का पूर्व में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधिक रिकार्ड दर्ज है. पुलिस आरोपियों से शहर में हुई अन्य और भी घटनाओं से पूछताछ कर रही है.