हे भगवान ऐसी नौकरी! मुंह में लेना पड़ा 'आग का गोला', आखिर क्या थी मजबूरी?

चीन से अक्सर हैरान कर देने वाली खबरें मीडिया में आती रहती हैं, लेकिन इस बार जो खबर आ रही है वो दुनिया में जॉब करने वाले लोगों को हैरान कर देगी. चीन की एक कंपनी ने अनोखी ही एक्टिविटी की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2025, 06:15 PM IST
    • चीन कंपनी ने किया हैरान
    • मजबूर हो गए कर्मचारी
हे भगवान ऐसी नौकरी! मुंह में लेना पड़ा 'आग का गोला', आखिर क्या थी मजबूरी?

नई दिल्ली: चीन की कई कंपनियों को लेकर अजीबो-गरीब तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. अब एक बार फिर से चीन की एक कंपनी को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि दुनियाभर के लोगों के होश उड़े रह गए हैं. इस कंपनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को आग के गोले मुंह में डालने के लिए मजबूर किया.

मुंह में डालने थे आग के गोले

बताया जा रहा है कि टीम बिल्डिंग नाम की इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों से जलती हुई रूई को अपने मुंह में डालकर बुझाने के लिए कहा. वहीं, लोग भी अपनी नौकरी बचाने के लिए इस काम को करने पर मजबूर हो गए. अब कंपनी की इस हरकत की सोशल मीडिया पर काफी निंदा की जा रही है. अब इस अनोखे इवेंट पर रोंगरोंग नाम की एक सोशल मीडिया पर यूजर ने खुलासा भी किया है. उन्होंने बताया कि वह कंपनी के इस कार्य में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं.

60 लोगों ने लिया हिस्सा

रोंगरोंग का कहना है कि कंपनी के कई लोगों को नौकरी खोने का दबाव महसूस कराया गया. इस कार्य में लगभग 60 लोगों ने हिस्सा लिया और उन्हें 6 ग्रुप्स में बांट दिया गया. दूसरी ओर कंपनी ने इस गतिविधि को कराने का अपना मकसद कर्मचारियों को बताया कि वह ऐसा उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके डर पर काबू पाने के लिए करवा रहे हैं. इसके अलावा कंपनी के नेतृत्व में अपना दृंढ संकल्प दिखाना भी उद्देश्य है. रोंगरोंग ने कहा कि वह कंपनी ने श्रम कानून का उलंघन किया है और वह कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की योजना बना रही हैं

लोगों ने खूब किया ट्रोल

हालांकि, कंपनी ने फिलहाल खुद पर लगे इन आरोपों, कंपनी में हुई गतिविधि और सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है. वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे कंपनी का अपने कर्मचारियों पर नियंत्रण स्थापित करने का अभ्यास बताया है. कुछ लोगों ने इसे कंपनी की कार्रवाई को अधिकार का दुरुपयोग बताते हुए इसकी आलोचना की है.

ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: जंग की कीमत चुका रहा रूस? यूक्रेन के साथ युद्ध में पुतिन ने गंवाए इतने सैनिक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़