Madhya Pradesh Daily Current Affairs 6 October 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.किस योजना के तहत मुर्रा भैंस की खरीद पर MP के किसानों और पशुपालकों को 50 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक अनुदान मिलेगा?
उत्तर: मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना (Mukhyamantri Dairy Plus Yojana) 


2.प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी संचालक का नाम क्या है, जिन्हें हाल ही में केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है?
उत्तर:डॉ. आर.के. मेहिया 


3.हाल ही में डॉक्टर मनीष गर्ग को साइंस वर्ल्ड का मैक्स ऑवर्टर अवार्ड मिला है, उनका संबंध प्रदेश के किस जिले से है?
उत्तर:शहडोल


4.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने दविंद्र मोरे को किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर:मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग


5.दुर्लभ प्रजाति ब्रैड्री का बारहसिंघा मध्य प्रदेश के एकमात्र किस राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है? 
उत्तर:कान्हा राष्ट्रीय उद्यान


6.किस अभिलेख के अनुसार मुंज ने नाडाल के चौहान बलिराज पर आक्रमण कर आबू पर्वत के क्षेत्र पर अधिकार किया था?
उत्तर:कैथेय अभिलेख


7.26 जनवरी 2001 को मध्य प्रदेश ग्राम न्यायालय अधिनियम के तहत कौन से न्यायालयों की स्थापना 2001 में की गई है?
उत्तर:ग्राम न्यायालयों


8.4-10 अक्टूबर के बीच कौन सा सप्ताह मनाया जा रहा है?
उत्तर:विश्व अंतरिक्ष सप्ताह


9.कहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए हैं?
उत्तर:जोधपुर


10.हाल ही में किस देश ने समर्थन की कमी के कारण IAEA में AUKUS विरोधी प्रस्ताव वापस ले लिया है?
उत्तर:चीन