74th Republic Day 2023: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच सभी को ये जानने की जिज्ञासा है कि उनके यहां कौन झंडा फहराएगा (Flag Hoisting). हम आपको बता दें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने 26 जनवरी प्रोग्राम (26 January Program) के लिए कार्यक्रम सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) जबलपुर (Jabalpur) में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं अलग-अलग मंत्री अलग-अलग जिलों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रियों, कलेक्टरों की जिम्मेदारी तय
गणतंत्र दिवस पर होने वाले आयोजनों के लिए जिला मुख्यालय पर मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी मंत्रियों और कलेक्टरों को दी गई है. चुनावी साल में गणतंत्र दिवस का यह आखिरी समारोह है. इस कारण भी आयोजनों को लेकर खासा ध्यान रखा जा रहा है. सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वो जिले के संबंधित मंत्री को ही समारोह के मुख्य अतिथि बनाएं. इस संबंध में सूची जारी कर दी गई है.


Republic Day 2023: 1950 से लेकर अब तक गणतंत्र दिवस पर कौन बनें हमारे मेहमान? देखिए पूरी लिस्ट


राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल फहराएंगे झंडा
राज्यस्तरीय समारोह भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे. ये कार्यक्रम लाल परेड़ ग्राउंड में होगा. इसके साथ ही भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में इस रोज कई कार्यक्रम होने वाले हैं.


सीएम शिवराज जबलपुर के करेंगे ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वो परेड़ की सलामी लेने के बाद कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस दौरान स्टेज पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो सकते हैं.


अन्य जिलों में कौन फहराएगा झंडा
सरकार की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में झंडा फहराने के लिए मंत्रियों के नाम तय कर दिए गए हैं. जो जिले छुट रहे हैं, वहां संबंधिक जिले के कलेक्टर के द्वारा ध्वजा रोहण किया जाएगा. साथ ही मंत्रियों और कलेक्टरों द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा.


Republic Day 2023: इन खास संदेशों के साथ दोस्तों और परिवार को दें गणतंत्र दिवस की बधाई


देखें जेलेवार लिस्ट
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम- रीवा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा- दतिया
गोपाल भार्गव- सागर
तुलसी सिलावट- इंदौर
विजय शाह- खंडवा
जगदीश देवड़ा- मंदसौर
कमल पटेल- हरदा
भूपेन्द्र सिंह- भोपाल
बिसाहूलाल सिंह- अनूपपुर
यशोधरा राजे सिंधिया- शिवपुरी
मीना सिंह मांडवे- उमरिया
गोविन्द सिंह राजपूत- दमोह
बृजेंद्र प्रताप सिंह- पन्ना
विश्वास कैलाश सारंग- विदिशा
डॉ. प्रभुराम चौधरी- रायसेन
डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया- गुना
प्रद्युम्न सिंह तोमर- ग्वालियर
प्रेमसिंह पटेल- बड़वानी
ओमप्रकाश सकलेचा- नीमच
उषा ठाकुर- देवास
अरविंद भदौरिया- भिण्ड
डॉ. मोहन यादव- उज्जैन
हरदीप सिंह डंग- रतलाम
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- धार
भारत सिंह कुशवाह- मुरैना
इंदर सिंह परमार- शाजापुर
राम खेलावन पटेल- सतना


यहां कलेक्टर फहराएंगे झंडा
खरगोन, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, आगर मालवा, सिंगरौली, शहडोल, छतरपुर, टीकमगढ़, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा में कलेक्टर झंडा फहराएंगे और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे.