Madhya Pradesh Daily Current Affairs 9 November 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.हाल ही में हुए नेशनल गेम्स में मध्यप्रदेश की किस खिलाड़ी ने वाटर स्पोर्ट्स के रोईंग गेम में किसने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हांसिल किया है?
उत्तर: अंजलि शिवहरे


2.हाल ही में रंगकर्मी एवं प्रसिद्ध अभिनेता राजीव वर्मा को मध्य प्रदेश सरकार के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 
उत्तर:‘राष्ट्रीय कालिदास सम्मान’


3.राष्ट्र सेवा लिमिटेड 17 जनवरी 1920 को जबलपुर से कौन सा साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित किया था?
उत्तर: कर्मवीर


4.मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड का गठन शासन ने कब किया था? 
उत्तर: 12 जुलाई 2005


5.मध्यप्रदेश के कुल पशुधन में लगभग 0.5% सूअर हैं, किस कार्यक्रम के माध्यम से सूअर पालन को राज्य में प्रोत्साहन किया जा रहा है?
उत्तर: सूअर संगोपन कार्यक्रम


6.मध्य प्रदेश का पहला ग्राम न्यायालय नीमच जिले के किस ग्राम में स्थापित किया गया था?
उत्तर: झांतला


7.मध्यप्रदेश में सिंचाई एवं विद्युत को सर्वोच्च प्राथमिकता, कृषि एवं सामुदायिक विकास को वरीयता देना छठवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था, इसकी अवधि कब से कब तक थी?
उत्तर: 1980-85


8.केंद्र ने किस राज्य के सरकारी अस्पतालों में 265 स्नातकोत्तर मेडिकल सीटें दी हैं?
उत्तर: जम्मू और कश्मीर


9.कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और विरासत पर दो पुस्तकों का विमोचन कहां किया गया?
उत्तर: दुबई


10.आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व कौन करेगा?
उत्तर: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़