Naxalites Encounter In Bastar: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां अबूझमाड़ के जंगलों में चल रही पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया है.
Trending Photos
Naxalites Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रुक-रुककर सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है. इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है.
नारायपुरण पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. घटना स्थल से एके 47 , एसएलआर जैसे हथियार भी बरामद किए गए हैं.
नक्सलियों को 1 हजार जवानों ने घेरा
इन दिनों नक्सल के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का डेरा है. इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त फोर्स अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की DRG और STF के 1 हजार जवानों ने जब नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया, तो नक्सिलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है.
मुठभेड़ जारी...
वहीं, इस गोलीबारी में DRG का एक जवान शहीद हुआ है. दंतेवाड़ा डीआरजी का जवान सन्नू कारम शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. बस्तर आईजी सुंदराज के मुताबिक, यह ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी. नक्सलियों के खिलाफ इस कार्रवाई में चार जिलों की DRG और STF शामिल है.
दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की DRG और STF के 1 हजार जवानों ने शनिवार को नक्सलियों के कोर इलाके को घेर लिया था. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हुई. जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं.