MP News: दहेज की आग में जल गई एक और बहू! जान देने से पहले वीडियो में बताई ससुराल वालों की सच्चाई
Madhya Pradesh News In Hindi: खरगोन में एक महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के आरोप में आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Khargone Crime News: मध्यप्रदेश में दहेज प्रथा का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है. जहां एक संपन्न परिवार की महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले बहू का एक वीडियो भी सामने आया है, जो उसने मौत से कुछ घंटे पहले अपनी छोटी बहन को भेजा था.
ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
महिला की शादी 3 साल पहले हुई थी. उसकी 2 साल की बेटी है. आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करते थे और उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज और हर छोटी-छोटी बात पर ताना मारते थे. वे उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे. मृतका के पिता और मां का आरोप है कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. उसके गले पर कई निशान हैं. वहीं ससुराल वालों ने आरोपों से इनकार किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: माता-पिता ने TV और मोबाइल देखने से रोका तो बच्चे पहुंचे थाने, दर्ज कराई FIR, हाईकोर्ट पहुंचा मामला
जानें पूरा मामला
मामला खरगोन शहर की रामकृष्ण कॉलोनी का है. 28 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन बुधवार रात को मरने से पहले महिला ने एक वीडियो बनाकर अपनी छोटी बहन को वॉट्सऐप पर भेजा था. बहन ने देर रात अपनी बड़ी बहन पूजा का वीडियो देखा और परिजनों को दिखाया था. अब यही वीडियो एसडीओपी को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस बार नए पैटर्न से बटेंगे जिलों के प्रभार, दिल्ली दौरे के दौरान CM यादव की आलाकमान से चर्चा
पहले भी सामने आ चुके हैं दहेज से जुड़े मामले
बता दें कि इससे पहले दहेज के कारण शादी टूटने का मामला सामने आया था. खरगोन जिले के सिद्धविनायक गार्डन में दूल्हा और बाराती दहेज की मांग करते हुए बारात लेकर लौट गए थे. दुल्हन की मां और दुल्हन पक्ष के लोग उनसे विनती करते रहे लेकिन वे नहीं रुके थे. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत 5 लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.