Guna Aircraft Crash:  कर्नाटक के बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का दो सीटर विमान मॉडल 152 मध्य प्रदेश के गुना हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने रविवार 11 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे परीक्षण उड़ान के लिए उड़ान भरी थी. करीब 40 मिनट हवा में रहने के बाद यह हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, इंजन में खराबी को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. वहीं, घटना में दोनों पायलट हैदराबाद निवासी कैप्टन वी. चंद्र ठाकुर और नागेश कुमार घायल हो गए. अकादमी के अधिकारी और कैंट पुलिस मौके पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एक पायलट को सिर में चोट आई है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट घायल, इंजन फेल होने की संभावना


मिल गई केंद्र से हरी झंडी; MP के इस जिले में बनेगा बाघों का नया अशियाना, ये है पूरा प्लान


पायलट की हालत स्थिर


मिली जानकारी अनुसार, टेस्टिंग और रखरखाव के लिए गुना के शा-शिब अकादमी लाया गया विमान बेलगाम एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का है. पायलट उड़ान के लिए 10 अगस्त को गुना पहुंचे थे. कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया के मुताबिक एक पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां टांके लगाने पड़ सकते हैं.


पांच महीने पहले भी हुआ था हादसा
बता दें कि पांच महीने पहले यानी मार्च के महीने में भी गुना में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उस समय ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का विमान एक महिला ट्रेनी पायलट उड़ा रही थीं, लेकिन इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग के दौरान विमान गुना हवाई पट्टी पर फिसल गया और क्रैश हो गया. विमान झाड़ियों में जाकर गिरा था. इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी.