प्रिया पांडे/भोपाल। अभिनेता अभिषेक बच्चन दशहरे के मौके पर अपनी मां जया बच्चन के साथ अपने ननिहाल यानि भोपाल पहुंचे, इस दौरान अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या भी उनके साथ थी. यहां उन्होंने टीटी नगर में स्थित मां दुर्गा की पूजा अर्चना की, जबकि जया बच्चन ने एक बंगाली रस्म भी पूरी की. वहीं जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को देखने के लिए भोपाल में लोगों की भीड़ उमड़ आई. जहां कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां दुर्गा की पूजा 
अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के साथ भोपाल के टीटी नगर पहुंचे जहां उन्होंने दुर्गा पंडाल में माता की पूजा की, हालांकि दोनों यहां केवल पांच मिनट ही रुके लेकिन इतने में ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बता दें कि भोपाल के टीटी नगर में कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने दशहरे के अवसर पर सिंदूरी खेला का आयोजन किया गया था. जया बच्चन जहां पूजा करती दिखी तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी मां को नमन किया इस दौरान अभिषेक के साथ उनके फैन्स सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान अभिषेक बच्चन भी अपने फैन्स से बात करने में व्यस्त दिखे. इसके बाद वह अपनी नानी के घर रवाना हो गए. बता दें कि जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी भोपाल में ही रहती है, जिससे उनके परिवार का यहां आना जाना होता रहता है. 


सिंदूर से खेली होली 
जया बच्चन ने इस दौरान एक खास रस्म भी पूरी की, जहां दशहरे पर बंगाली समाज के अनुसार मान्यता है कि मां दुर्गा सप्तमी पर मायके आती हैं. यहां उनका भव्य स्वागत होता है. जहां मां को उनका प्रिय तिल और नारियल के लड्डू का भोग लगता है. शाम को बंगाल से आए पुजारी आरती करते हैं. जिसके बाद विजयदशमी पर वह वापस ससुराल जाती हैं.इसीलिए दशहरे के पर्व पर सभी बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर से होली खेली. देवी जी को सिंदूर लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ में आयोजन किया गया था. जया बच्चन ने भी भोपाल में यह रस्म पूरी की. 


बता दें कि भोपाल में बंगाली समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, जिससे हर साल दशहरें पर बंगाली समाज दुर्गा पूजा का आयोजन करता है. इस आयोजन का निमंत्रण बच्चन परिवार को भी दिया जाता है. जया बच्चन का परिवार भोपाल में ही रहता है. इससे पहले अभिताभ बच्चन भी इस आयोजन में शामिल हो चुके हैं. जबकि बच्चन परिवार अक्सर भोपाल आता जाता रहता है.