पुलिस की मौजूदगी में थाने से भागा आरोपी, एक आरक्षक सस्पेंड, जानिए मामला
बलरामपुर जिले के पस्था थाने में उस समय हडकंप मच गया, जब एक आरोपी थाने से फरार हो गया.
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पस्था थाने में उस समय हडकंप मच गया, जब एक आरोपी थाने से फरार हो गया. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निलंबित कर दिया है. इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एसडीओपी रामानुजगंदज के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है.
LIVE: देवी काली के पोस्टर पर मचा विवाद, विधायक रामेश्वर शर्मा बैठे धरने पर
दरअसल पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर पाठ से अप्रैल माह में एक नाबालिग की गुम होने की सूचना नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को दी थी. जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज नाबालिग की पतासाजी कर रही थी.
शिमला के गांव से बरामद हुआ युवक
पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी थी, फिर शिमला से गांव के ही एक युवक के पास से नाबालिग को बरामद कर युवक के खिलाफ पास्को एक्ट व बलात्कार का मामला दर्ज करते हुए न्यायलय में पेश करने की तैयारी में पुलिस थी. तभी युवक थाने से फरार हो गया.
MP के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को खुशखबरी, मिलेगा यह विशेष अवॉर्ड
आरक्षक हुआ निलंबित
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले में एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है.