प्रमोद शर्मा/भोपालः फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) ने एक हालिया इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर चल रहे बॉलीवुड बायकॉट की चर्चाओं पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि हमने बहुत सहन कर लिया है. जिसके बाद अर्जुन कपूर चर्चाओं में आ गए हैं. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को ही निशाने पर ले लिया है. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने अर्जुन कपूर की आलोचना करते हुए उन्हें फ्लॉप एक्टर बता दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले गृहमंत्री Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई फ्लॉप एक्टर जनता को धमकाए, उसको मैं अच्छा नहीं मानता. वो अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें. उनमें हिम्मत है तो दूसरे धर्मों के खिलाफ फिल्म बनाकर दिखाएं और बोलकर बताएं. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की चर्चाएं थी. बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की है और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है. अर्जुन कपूर ने कहा कि हमने बहुत सहन कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है. अब ज्यादा होने लगा है. यह गलत है. अर्जुन कपूर ने कहा कि एक्टर्स के सरनेम के कारण फिल्में बायकॉट करना गलत है. 


कश्मीर में हुई हत्या पर भी बोले नरोत्तम मिश्रा
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया गया है और वहां दो कश्मीरी पंडित भाइयों को नाम पूछकर गोली मारी गई. जिसमें एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल है. जब इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की हत्या पीड़ाजनक है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी का इस हत्या पर कोई ट्वीट नहीं आया. कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है. 


प्रदेश में बाढ़ के हालात पर गृहमंत्री ने कहा कि कल बारिश हल्की और मध्यम रही और अब हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. कई मार्ग अभी भी बंद हैं और पानी तेजी से उतर रहा है. एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी इन मार्गों से ना जाएं.