CM Yogi in Prayagraj: महाकुंभ को लेकर तैयारियों को परखने सीएम योगी सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने तमाम परियोजनाओं को लेकर अफसरों को सख्त हिदायत दी और निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.
Trending Photos
महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हीं तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को दस दिनों के भीतर तीसरी बार प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने अफसरों से युद्धस्तर पर काम करने और एक हफ्ते में सारी तैयारियां पूरी करने का अल्टीमेटम दिया. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की तैयारी युद्धस्तर पर हैं. 20 हजार से अधिक संतों और संगठनों को जमीन आवंटन कर इस मुहिम से जोड़ा गया है. इसमें सभी 13 अखाड़े, दंडीवाड़ा, आचार्य वाड़ा और प्रयागवाल सभा और खाक चौक को भी भूमि आवंटित की जा चुकी है.पांच जनवरी तक भूमि आवंटन पूरा हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि पहली बार महाकुंभ में पांटून ब्रिज 22 से बढ़कर के 30 हैं. 20 अब तक तैयार हो चुके हैं. चेकर्ड प्लेट प्रयागराज पर कुल 651 किलोमीटर की बिछनी थी. इसमें 330 किलोमीटर की चेकर्ड प्लेट बिछाई जा चुकी है. मेला क्षेत्र में 250 साइनेजेस लग चुके हैं. शहर में भी 661 स्थानों पर साइनेजेज लग गए हैं. उत्तर प्रदेश जल निगम और सिंचाई विभाग अविरल और निर्मल गंगा के लिए पर्याप्त मात्रा में संगम पर जल उपलब्ध कराता रहेगा.कोई सीवर या इंडस्ट्री का कचरा या कोई ड्रेनेज नदी में नहीं गिरेगा.सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ बायोरेमेडिशन से जल शुद्धिकरण हो रहा है.
30 दिसंबर तक रिवर फ्रंट और घाट तैयार
सीएम योगी ने कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 400 केवीए के 85 सब स्टेशन में से 77 बन चुके हैं. ढाई सौ केवीए के 14 सबस्टेशनों में से 12 स्थापित किए जा चुके हैं. 100 केवीए के 128 सब स्टेशनों में से 94 स्थापित हो चुके हैं। एलटी लाइन 1160 किलोमीटर, एचटी लाइन 160 किमी और एलइडी स्ट्रीट लाइट 48 हजार के करीब लग चुकी हैं.प्रयागराज में पहली बार मां गंगा का रिवर फ्रंट श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. प्रयागराज में पहली बार रिवर फ्रंट और पक्के घाट बने हैं. अरैल में भी एक घाट बन रहा है. जेटी का निर्माण भी युद्धस्तर पर है. 100 बेड का एक अस्थायी अस्पताल भी बना है. 25 बेड के हॉस्पिटल अलग-अलग स्थानों पर बन रहे हैं.
प्रयागराज की झांकी
कुंभ के दौरान पहली बार प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को कॉरिडोर से भी प्रयागराज की झांकी देखने को मिलेगी. अक्षय वट कॉरिडोर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था. बड़े हनुमान जी यानी लेटे हुए हनुमान जी कॉरिडोर भी दिखेगा. सरस्वती कूप कॉरिडोर, पातालपुरी कॉरिडोर, महर्षि भारद्वाज कॉरिडोर के साथ श्रृंगवेरपुर में भगवान राम और निषाद राज कॉरिडोर भी होगा. द्वादश ज्योतिर्लिंग, नागवासुकि मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों का सुंदरीकरण हो चुका है. द्वादश ज्योतिर्लिंग पर प्रतिकृति बनी है.त्रिवेणी पुष्प के तौर पर पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के सपने को साकार किया जा रहा है. टेंट सिटी का निर्माण भी युद्ध स्तर पर है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण 20 हजार श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी बना रहा है. वीआईपी के लिए 5 से 6 हजार क्षमता वाले टेंट बन रहे हैं. पहली बार आपदा मित्रों की तैनाती हुई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ आपदा मित्र भी जिम्मा संभालेंगे.